राजस्थान के कृष्ण धाम सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे का रिकॉर्ड बन गया है. वहां पिछले छह दिनों से चढ़ावे की गिनती में 35 करोड़ रुपए की काउंटिंग की गई. इसके अलावा ढाई किलो से अधिक सोना और करीब 188 किलो चांदी मिली. देखें ये वीडियो.