राजस्थान के टोंक में दो समुदायों के बीच पथराव हो गया. कई घायल मामला टोंक जिले के मालपुरा कस्बे का है, जहां पुरानी तहसील के पास दो समुदायों के बीच किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हुई. फिर मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच पथराव शुरू हो गया. सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची. इस पथराव में दो कांस्टेबल और चार अन्य लोग घायल हुए हैं.