राजस्थान में धर्म के नाम पर कभी किसी की गर्दन काट दी जाती है, कभी किसी को जान से मारने की धमकी दी जाती है, कोई खादिम हिंसा के लिए लोगों को उकसाता है, खादिम का बेटा दूसरे धर्म का अपमान करता है, देश विरोधी नारे लगते हैं, सर कलम कर देने के नारे लगते हैं, आरोपी छिपते फिरते हैं, एनआईए की लगातार छापेमारी होती है. तो कोई क्यों न सवाल करे कि राजस्थान में ऐसा क्या हो गया है कि सांप्रदायिक तनाव की बाढ़ आ गई है? राजस्थान के उदयपुर से 28 जून को देश के सामने ऐसी तस्वीरें आई, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. मजहब के नाम पर उदयपुर में खूनी खेल खेला गया. देखें ये रिपोर्ट.
There has been a flood of communal tension in Rajasthan for several months. On June 28, from Udaipur, Rajasthan, some pictures came that were very shocking and scared the whole country. A bloody game was played in Udaipur in the name of religion. Watch this report.