राजस्थान के कृष्णा धाम सांवलिया सेठ मंदिर में चढ़ावे का एक अनोखा रिकॉर्ड बना है. पिछले छह दिनों से जारी इस चढ़ावे में, मंदिर के खजाने में भगवान के लिए 34 करोड़ 91 लाख 95 हजार 8 रुपये जमा किए गए हैं. इसके अलावा, मंदिर में ढाई किलोग्राम से अधिक सोना और लगभग 188 किलोग्राम चांदी भी चढ़ाई गई.