हिमाचल चुनाव में जीत से कांग्रेस खुश हैं और अब निगाहें टिकी हैं राजस्थान की ओर. राजस्थान में साल 2023 के अंत में चुनाव है और हो सकता है राजस्थान के सीएम को लेकर राहुल गांधी कोई बड़ा फैसला कर सकते हैं. एंटी इंकंबेंसी को मात देने के लिए गहलोत की जगह सीधे पायलट के सिर पर ताज सज सकता है.