राजस्थान के टोंक जिले में एसडीएम को थप्पड़ मारने के आरोप में गिरफ्तार नरेश मीणा हवालात में बंद हैं. गिरफ्तारी के बाद उन्हें पीपलू पुलिस थाने में रखा गया, जहां से उनकी एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह जमीन पर सोए हुए दिख रहे हैं. पुलिस ने कल इस घटना के सिलसिले में मीणा को गिरफ्तार किया और बताया कि वह इस मामले के अलावा भी विभिन्न मामलों में आरोपी हैं.