Karni Sena calls for Rajasthan bandh: राजस्थान में मुख्यमंत्री पर चर्चा के बीच जयपुर में मंगलवार को एक बड़ा हत्याकांड हो गया. दो हमलावरों ने करणी सेना के प्रमुख सुखदेव गोगामेड़ी को उन्हीं के घर में घुसकर मार डाला. इस हत्याकांड के विरोध में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना और राजस्थान के अन्य समुदायों ने बुधवार को राज्यव्यापी 'बंद' बुलाया है. देखें वीडियो.
Rashtriya Rajput Karni Sena and other communities in Rajasthan announced a state-wide 'bandh' on Wednesday to protest against the assassination of its chief Sukhdev Singh Gogamedi. Watch Video.