scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder: उदयपुर में कन्हैया की हत्या कर आरोपी क्या साबित करना चाहते थे?

Udaipur Murder: उदयपुर में कन्हैया की हत्या कर आरोपी क्या साबित करना चाहते थे?

उदयपुर हत्याकांड को अंजाम देने के लिए बड़ी प्लानिंग की गई थी. एनआईए की जांच में हर दिन कुछ नया पता चल रहा है. एनआईए को जांच में पता चला है कि व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए हत्यारों को निर्देश दिए जा रहे थे. उनको बार बार कहा जा रहा था कि 'एक बड़ा धमाका करना है', 'उदयपुर में कुछ बड़ा करना है'. इन्हीं बातों के प्रभाव में आकर हत्यारों ने नुपुर शर्मा का समर्थन करने पर एक आसान टारगेट कन्हैया को चुना था. दरअसल वो इस हत्या के जरिए खुद को प्रूव करना चाहते थे, और लोगों को दहशत में देखना चाहते थे. इस हत्याकांड की जांच में कुछ बड़ी बातें सामने आई हैं. देखें वीडियो.

Big planning was done to carry out the murder of Kanhaiyalal. The NIA has come to know in the investigation that instructions were being given to the killers through the WhatsApp group. Every one of them was instructed to do something big in Udaipur. The big question is that actually how many people were involved in the murder case of Kanhaiyalal. Watch this report.

Advertisement
Advertisement