अमरावती से पहले उदयपुर में कन्हैया नाम के शख्स की गर्दन काट दी गई थी, दोनों पैटर्न एक जैसे ही दिखते हैं, मगर उदयपुर की घटना में अब पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. जानकारी के मुताबिक हत्या करने वाले दोनों मुख्य आरोपी पाकिस्तान गए थे. इतना ही नहीं उनके ग्रुप में 8-10 पाकिस्तानी भी शामिल थे. उदयपुर में हुई हत्या की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है. इस हत्याकांड की कड़ियां सीधे तौर पर पाकिस्तान से जुड़ रही हैं. देखें
A day after the brutal murder of the tailor in Udaipur, Rajasthan Police said that Ghouse Mohammad, one of the two accused in the case, had gone to Karachi in Pakistan in 2014 and had links with Dawat-e-Islami.