उदयपुर में कन्हैयालाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी रियाज को लेकर उसके पड़ोसी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. उदयपुर कांड के आरोपी रियाज अत्तारी के गुनाहों की लिस्ट NIA से लेकर राजस्थान ATS तैयार कर रही है. हर दिन जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं, आजतक संवाददाता अरविंद ओझा से बातचीत के दौरान रियाज के पडोस में रहने वाले शख्स ने पहचान छिपाने की शर्त पर सनसनीखेज खुलासा किया हैं. देखें ये रिपोर्ट.
One of the accused in the Udaipur murder case, Riyaz Attari, used to raise donations for Dawat-e Islami and also used to urge others to join the group, his neighbour said. Watch this report.