सोशल मीडिया पर उदयपुर हत्याकांड को लेकर एक वीडियो खूबर वायरल हैं, दावा यही है कि अगर राजस्थान के तेज-तर्रार IPS सुधीर चौधरी ने बाइक से आरोपियों का पीछा नहीं करते तो दोनों सरहद पार भाग जाते. रियाज और गौस मुहम्मद की गिरफ्तारी का सिंघम कनेक्शन क्या हैं? SP राजसमंद सुधीर चौधरी ने कन्हैयालाल के आरोपियों को गिरफ्तार करने में गजब की फूर्ती दिखाई. रियाज और गौस शहर छोड़कर भागते उससे पहले ही बाइक से एसपी राजसंमद ने पीछा करके उन्हें धर दबोचा. इस वीडियो में जाने क्या है सच.