scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder Mystery: 'हत्यारे' 26/11 नंबर प्लेट के लिए दिए कितने पैसे ?

Udaipur Murder Mystery: 'हत्यारे' 26/11 नंबर प्लेट के लिए दिए कितने पैसे ?

राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैयालाल मर्डर केस में आतंकवादी संगठनों की भूमिका की जांच की जा रही है. आरोपियों के पाकिस्तान कनेक्शन भी खंगाले जा रहे हैं. हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी रियाज और गोस मोहम्मद के मोबाइल वाट्सएप चैट से कई अहम जानकारियों जांच टीम को मिली हैं. ये भी पता चला कि आरोपियों ने हत्याकांड का वीडियो पाकिस्तान से संचालित एक वाट्सएप ग्रुप में भेजा था. उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल के अलावा कुछ और लोग भी आरोपियों के निशाने पर थे. इन सबके साथ ही मामले का मुंबई में हमले से भी तार जुड़ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रियाज व गोस मोहम्मद कन्हैयालाल की हत्या के बाद जिस बाईक पर बैठकर फरार हुए थे. उसका नंबर 2611 है. रियाज के पास ये बाइक थी. 26 नवंबर 2011 में मुंबई में हुए आतंकवादी हमले को याद रखने के लिए आरोपी रियाज ने खास नंबर लिए थे. पुलिस की टीम बाइक की खरीद और खास नंबर लेने की डिटेल निकाल रही है. बताया जा रहा है कि 5000 रुपये अतिरिक्त जमा कर बाइक का नंबर 2611 लिया गया था. ये बाइक साल 2013 में खरीदी गई थी. पुलिस के मुताबिक कन्हैयालाल की उनके दुकान में बीते 29 जून को हत्या के बाद आरोपी इस बाइक पर फरार हो गए थे, जिन्हें राजसमंद के भीम में नाकेबंदी में पकड़ा गया था.

Advertisement
Advertisement