scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder: कन्हैया लाल की हत्या की कहां-कैसे की गई थी तैयारी, देखें ग्राउंड र‍िपोर्ट

Udaipur Murder: कन्हैया लाल की हत्या की कहां-कैसे की गई थी तैयारी, देखें ग्राउंड र‍िपोर्ट

कन्हैया लाल की हत्या के बाद सारा देश सक्ते में है. उदयपुर में जो हुआ, वो सिर्फ आज तक सुना गया था, कभी देखा नहीं गया था. लेकिन इस बार सारे देश ने ऐसी हत्या को देखा. सवाल ये है कि आखिर कब तक बेगुनाह लोगों को ये सब झेलना होगा और ऐसी हत्या करने वालों के साथ कैसा सलूक होगा. लेकिन उससे पहले सवाल ये है कि कैसे कन्हैया लाल की हत्या की तैयारी कहां और कैसे की गई. इसके लिए आजतक ने एक खास जांच की, जिसमें पता चला कि कन्हैया लाल की हत्या करने वाला एक कातिल किसी फैक्टरी में काम करता था और वहीं पर उसने वो चाकू बनाया जिससे कन्हैया लाल की हत्या की गई थी. देखिए आजतक की ये खास ग्राउंड र‍िपोर्ट.

Advertisement
Advertisement