scorecardresearch
 
Advertisement

Udaipur Murder Case: कन्हैया के अलावा 2 और की होनी थी हत्या, देखें उदयपुर हत्याकांड में नया खुलासा

Udaipur Murder Case: कन्हैया के अलावा 2 और की होनी थी हत्या, देखें उदयपुर हत्याकांड में नया खुलासा

राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल हत्या मामले में रोजाना चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. घटना की जांच एनआईए कर रही है. आरोपियों का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आ चुका है. अब एक ऐसा शख्स सामने आया है, जिसने मुख्य आरोपी रियाज अत्तारी और उसके साथियों को लेकर चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. रियाज अत्तारी और उसकी गैंग के टारगेट पर उदयपुर में दो और लोग थे. इसके अलावा, रियाज राजस्थान में दावत-ए-इस्लामी का स्लीपर सेल तैयार कर रहा था. इसके लिए वह लोगों को जोड़ रहा था. देखिए ये रिपोर्ट.

Udaipur Kanhaiya Lal Murder: The NIA is investigating the incident. Pakistan's connection with the accused has come to the fore. A person has made shocking revelations about the main accused Riyaz Attari and his associates. There were two more people in Udaipur on the target of Riyaz Attari and his gang. Apart from this, Riyaz was preparing the sleeper cell of Dawat-e-Islami in Rajasthan. For this, he was connecting people. Watch this special report.

Advertisement
Advertisement