पिंकसिटी जयपुर में शनिवार को जब लोग उठे तो शहर का ये हाल देखकर हैरान रह गए. शहर के बाजारों में पानी भरा था. सड़कें तालाब बन चुकी थी. हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी था. सबसे बुरा हाल शहर की सीकर रोड का था. यहां तीन से चार फुट तक पानी भर चुका था. दूर तक सड़क का हाल तालाब जैसा दिख रहा था.