हिंदू धर्म के अनुसार, किसी भी शुभ काम को करने के लिए अक्षय अक्षय तृतीया की तिथि बेहद शुभ मानी जाती है. वैशाख महीने की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया कहा जाता है. इस वर्ष यह तिथि शुक्रवार, 14 मई को पड़ रही है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार अक्षय तृतीया पर दान करने से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दिन खाली हाथ घर लौटना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन वाहन, घर और आभूषण आदि खरीदने का विशेष महत्व है. आइए जानते हैं शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन आपको अपनी राशि अनुसार किस चीज की खरीदारी करनी चाहिए जिससे आपको पुण्य फल की प्राप्ति हो सके.
मेष- इस राशि के जातकों को अक्षय तृतीया पर मसूर की दाल खरीदनी चाहिए. ऐसा करने से पुण्य फल की प्राप्ति हो सकती है.
वृषभ- ज्योतिष के अनुसार, इस राशि के जातकों को चावल और बाजरा खरीदने की सलाह दी जाती है. ऐसा करने से इसका फायदा दोगुना मिलता है.
मिथुन- अक्षय तृतीया पर मिथुन राशि के लोगों को मूंग, धनिया और कपड़े खरीदने चाहिए. चूंकि अक्षय तृतीया का दिन काफी शुभ माना जाता है. इसलिए इस दिन मिथुन राशि के लोगों के लिए मूंग, धनिया और कपड़े खरीदना शुभ फल दे सकता है.
कर्क- कर्क राशि के जातकों को दूध और चावल की खरीदारी करनी चाहिए. ज्योतिष के अनुसार, दूध और चावल खरीदने से शुभ फल की प्राप्ति हो सकती है.
सिंह- ज्योतिष के अनुसार, सिंह राशि के लोगों को इस दिन लाल रंग के फल खरीदने चाहिए. इसके अलावा, तांबा खरीदना भी शुभ माना जाता है.
कन्या- अक्षय तृतीया के दिन कन्या राशि के लोगों के लिए मूंग की दाल खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से उनको शुभ फल का प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है.
तुला- इस दिन तुला राशि के जातकों को चीनी और चावल खरीदने की सलाह दी जाती है. ज्योतिष के अनुसार इन चीजों की खरीदारी करना शुभ होता है.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों को पानी और गुड़ खरीदना चाहिए. इस दिन पानी और गुड़ की खरीदारी बेहद शुभ फल देती है.
धनु- ज्योतिष के अनुसार, धनु राशि के जातकों को केला और पीले चावल खरीदने की सलाह दी जाती है. अक्षय तृतीया पर केला और पीले चावल खरीदना शुभ माना जाता है.
मकर- अक्षय तृतीया के दिन मकर राशि के जातकों को काली दाल और दही खरीदनी चाहिए. ऐसा करने से इसका फायदा दोगुना मिलता है.