scorecardresearch
 
Advertisement
पर्व-त्यौहार

Eid al Adha 2021: भारत में 21 जुलाई को बकरीद, देखें-पूरी दुनिया में कैसी चल रही तैयारी

पूरी दुनिया में ईद के जश्न की तैयारियां
  • 1/9

ईद उल-अजहा यानी बकरीद का त्योहार भारत में 21 जुलाई को मनाया जाएगा. यह इस्लाम धर्म का दूसरा सबसे बड़ा त्योहार जो ईद उल फितर के 70 दिन बाद मनाया जाता है. इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग बकरीद पर सुबह नमाज अदा करते हैं. इसके बाद आपस में गले मिलकर एक दूसरे को बधाई देते हैं. इसके बाद जानवर की कुर्बानी दी जाती है.

Photo: Reuters

पूरी दुनिया में ईद के जश्न की तैयारियां
  • 2/9

भारत और पाकिस्तान में बुधवार, 21 जुलाई को ईद का त्योहार मनाया जाएगा. कई देशों में बकरीद आज ही मनाई जा रही है. इस्लाम समुदाय में कुर्बानी के वक्त ये भी ध्यान रखना होता है कि जानवर को चोट ना लगी हो और वो बीमार भी ना हो.

Photo: Reuters

पूरी दुनिया में ईद के जश्न की तैयारियां
  • 3/9

पाकिस्तान के पेशावर में बकरे की खरीदारी के लिए पिछले एक सप्ताह से बाजारों में भीड़ लगी हुई है. ईद पर बकरे की कुर्बानी के बाद उसका मांस गरीब लोगों में बांट दिया जाता है. बता दें कि मुस्लिम धर्म के लोग अल्लाह की रजा के लिए कुर्बानी करते हैं. हालांकि इस्लाम में सिर्फ हलाल के तरीके से कमाए हुए पैसों से ही कुर्बानी जायज मानी जाती है.

Photo: AP

Advertisement
पूरी दुनिया में ईद के जश्न की तैयारियां
  • 4/9

ईद के मौके पर इंडोनेशिया की एक मस्जिद में सैकड़ों महिलाओं ने एक साथ खड़े होकर अल्लाह की इबादत की. इंडोनेशिया अभी कोरोना की नई लहर से भी जूझ रहा है, जिसके चलते सरकार ने यहां लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा रखी है.

Photo: AP

पूरी दुनिया में ईद के जश्न की तैयारियां
  • 5/9

इंडोनेशियन सरकार की गाइडलाइंस के मुताबिक, मास्क पहनने वाले लोगों को ही मस्जिद के अंदर दाखिल होने की अनुमति है. मस्जिद के अंदर भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना पड़ रहा है.

Photo: Reuters

पूरी दुनिया में ईद के जश्न की तैयारियां
  • 6/9

हालांकि, यहां कुछ मस्जिदों में सोशल डिस्टेंसिंग की परवाह किए बगैर नमाज अदा करने वालों को भी तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है. हाल ही में इंडोनेशिया ने कोरोना की बड़ी तबाही को झेला है.

Photo: AP

पूरी दुनिया में ईद के जश्न की तैयारियां
  • 7/9

इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में पिछले दो दिन से जमकर बकरियों की खरीदारी हो रही है. बाजार में न सिर्फ दुकानदार और ग्राहकों ने मास्क पहना हुआ है, बल्कि कुछ बकरियों को भी मास्क पहना रखे हैं.

Photo: Reuters

पूरी दुनिया में ईद के जश्न की तैयारियां
  • 8/9

अफ्रीकी देश केन्या भी ईद के जश्न से सराबोर है. नैरोबी के पास बसे हरूमा के एक बाजार में जमकर बकरों की खरीदारी हो रही है.

Photo: Reuters

पूरी दुनिया में ईद के जश्न की तैयारियां
  • 9/9

पूर्वी अफ्रीकी देश सोमालिया का हाल भी कुछ ऐसा ही है. सोमालिया के मोगादिशू में भी बकरियों की खरीदारी के लिए दूर-दराज से लोग आ रहे हैं.

Photo: AP

Advertisement
Advertisement
Advertisement