scorecardresearch
 
Advertisement
पर्व-त्यौहार

Eid Ul Fitr 2021: ये हैं देश की 10 मशहूर मस्जिदें, यहां बड़ी तादाद में लोग अदा करते हैं नमाज

 यह हैं देश की इन 10 प्रमुख मस्जिदें
  • 1/11

भारत देश हर धर्म की ऐतिहासिक इमारतों का खजाना है. मंदिरों से लेकर मस्जिदों तक सभी अपनी खूबसूरती और शिल्पकलाओं के लिए विश्व विख्यात हैं. इनमें से कई ऐसी मस्जिदें भी हैं जो कई साल पुरानी हैं और धार्मिक आधार पर काफी अहमियत रखती हैं. तो कुछ मस्जिद ऐसी भी हैं, जहां लाखों लोग एक साथ नमाज अदा कर सकते हैं. आइए जानते हैं देश की इन 10 प्रमुख मस्जिदों के बारे में....

जामा मस्जिद (नई दिल्ली)
  • 2/11

जामा मस्जिद (नई दिल्ली)- जामा मस्जिद भारत ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध है. यह दिल्ली की सबसे बड़ी और पुरानी मस्जिदों में से एक है. इसका निर्माण साल 1656 में शाहजहां ने करवाया था और इस मस्जिद में करीब 25 हजार लोग एक साथ नमाज अदा कर सकते है. इस मस्जिद को भारत की सबसे ऊंची मस्जिद माना जाता है.

मक्का मस्जिद (हैदराबाद)
  • 3/11

मक्का मस्जिद (हैदराबाद)- मक्का मस्जिद हैदराबाद की सबसे पुरानी मस्जिदों में से एक है. मुहम्मद कुली कुतुबशाह ने 16 वीं सदी में इस मस्जिद का निर्माण करवाया था. कहा जाता है कि इस मस्जिद का निर्माण साल 1694 मक्का से लाई गई मिट्टी और ईंटों से किया गया था. यहां एक साथ 10 हजार लोग नमाज अदा कर सकते हैं.

Advertisement
ताज-उल-मस्जिद (भोपाल)
  • 4/11

ताज-उल-मस्जिद (भोपाल)- इसे दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिदों में से एक गिना जाता है. यहां लगभग एक लाख लोग इकट्ठा होकर नमाज अदा कर सकते हैं. इस मस्जिद का निर्माण कार्य भोपाल के आठवें शासक शाहजहां बेगम के शासन काल में प्रारंभ हुआ था और 1971 में भारत सरकार के दखल के बाद यह मस्जिद पूरी तरह से बन कर तैयार हो सकी.

जामा मस्जिद (श्रीनगर)
  • 5/11

जामा मस्जिद (श्रीनगर)- यह श्रीनगर की प्रमुख मस्जिदों में से एक है और यहां एक साथ 33 हजार लोग नमाज अदा कर सकते हैं.

बड़ा इमामबाड़ा (लखनऊ)
  • 6/11

बड़ा इमामबाड़ा (लखनऊ)- इसका निर्माण 1783 में लखनऊ के नबाव आसफ-उद-दौला ने बनवाया गया था. इसे भूलभुलैया भी कहते हैं. यह विशाल गुम्बदनुमा हॉल 50 मीटर लंबा और 15 मीटर ऊंचा है.

जामा मस्जिद (भिलाई)
  • 7/11

जामा मस्जिद (भिलाई)- देश की प्रमुख मस्जिदों में से एख भिलाई की जामा मस्जिद है. कहा जाता है कि यह विश्व की ऐसी पहली मस्जिद है, जिसका निर्माण अरेबिक स्क्रिप्ट के अनुसार हुआ है.

नगिना मस्जिद (आगरा)
  • 8/11

नगिना मस्जिद (आगरा)- यह आगरा के किले में बनी है, जिसका निर्माण शाहजहां ने करवाया था. बताया जाता है कि इसका निर्माण शाही परिवार की महिलाओं के लिए करवाया गया था.

जामा मस्जिद (आगरा)
  • 9/11

जामा मस्जिद (आगरा)- इसका निर्माण भी शाहजहां ने अपनी बेटी जहानरा बेगम के लिए यह बनवाई थी. इसमें 10 हजार लोग एक साथ नमाज अदा कर सकते हैं.

Advertisement
छोटा इमामबाड़ा (लखनऊ)
  • 10/11

छोटा इमामबाड़ा (लखनऊ)- यह बड़ा इमामबाड़ा के पास ही है और इसका निर्माण 1838 में हुआ था. यह अवध के तीसरे नवाब की याद में बनवाई गई थी.

हाजी अली दरगाह (मुंबई)
  • 11/11

हाजी अली दरगाह (मुंबई)- यह देश की मशहूर दरगाहों में एक है. यह समुद्र में एक छोटे से टापू पर स्थित दरगाह एंव मस्जिद है. जहां देश के हर कोने से लोग अपनी मन्नत मांगने आते हैं. यह पर्यटक स्थलों में से भी एक है. पानी के बीच स्थित इस मस्जिद को देखने के लिए भी कई पर्यटक आते हैं.

Advertisement
Advertisement