Eid-Ul-Fitr 2022: देशभर में आज पूरे धूमधाम से ईद का त्योहार मनाया जा रहा है. ईद के साथ ही अल्लाह की बरकत का महीना रमजान खत्म हो जाता है. भारत में ईद आज मनाई जा रही है लेकिन कई देशों में एक दिन पहले चांद दिखने की वजह से ईद कल ही मना ली गई. भारत के सभी मस्जिदों और ईदगाहों पर आज सुबह ईद की नमाज पढ़ी गई. ईद उल फित्र को मीठी ईद भी कहा जाता है. आज के दिन लोग घरों में सेवईं या फिर खीर समेत कई बेहतरीन पकवान पकते हैं और एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारक देते हैं. तस्वीरों में देखते हैं कि भारत समेत पूरी दुनिया में किस तरह ईद की नमाज अदा की गई.
श्रीनगर में भी ईद की रौनक दिखाई दे रही है. लोगों ने सुबह-सुबह मिलकर एकसाथ नमाज पढ़ी और अल्लाह की इबादत की.
महाराष्ट्र से भी ईद-उल-फितर की तस्वीरें आई हैं. यहां मुंबई की माहिम दरगाह में लोगों ने सुबह ईद की नमाज अदा की.
केरल में भी आज ईद-उल-फितर के मौके पर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने तिरुवनंतपुरम के चंद्रशेखरन नायर स्टेडियम में लोगों के साथ नमाज अदा की.
इस्लामी कैलेंडर के अनुसार, रमज़ान नौवां महीना होता है जिसमें रोजा रखे जाते हैं. वहीं दसवें महीने में शव्वाल होता है जिसमें ईद का पर्व मनाया जाता है. भोपाल के ईदगाह में भी सुबह-सुबह लोगों ने ईद की नमाज पढ़ी.
दिल्ली के फतेहपुरी मस्जिद में भी इबादतगारों ने ईद की नमाज पढ़कर लोगों की सलामती की दुआएं मांगी.
इंडोनिशया में लोगों में ईद के त्योहार को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लोगों ने एकसाथ मिलकर ईद की नमाज अदा की.
लेबनान में भी ईद के मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईद अदा की और खुदा से बरक्कत की दुआएं मांगी.