देश भर में आज करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार मनाया जा रहा है. पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं ने आज व्रत रखा है. आज रात में चंद्रमा दिखने के बाद (Chandrodaya Time) महिलाएं अपना व्रत खोलेंगी. इस साल करवा चौथ के दिन एक खास संयोग बन रहा है जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ गया है.
ज्योतिषियों के अनुसार इस साल करवा चौथ के दिन 4 राजयोगों के साथ करीब आधा-दर्जन शुभ योग बन रहे हैं. आज के दिन शिव योग, अमृत योग और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं. इतना ही नहीं आज, शंख, गजकेसरी, हंस और दीर्घायु राजयोग भी बन रहे हैं. ऐसा महा संयोग (mahasanyog) करीब 100 सालों बाद बना हैं.
इसके अलावा इस करवा चौथ बुधवार और चतुर्थी का भी महासंयोग बन रहा है. आज का दिन भगवान गणेश की पूजा के फल को कई गुना और बढ़ा देगा. इस साल सौभाग्य के पर्व का सूर्योदय और चंद्रोदय दोनों ही चतुर्थी तिथि में होने से भी आज के दिन सौभाग्य में वृद्धि होगी.
आज रात में जब चंद्रमा निकलेगा और महिलाएं अपने पति की पूजा करेंगी, उस दौरान गोचर कुंडली में बृहस्पति दांपत्य जीवन के भाव में अपनी ही राशि के साथ रहेगा. इससे पति-पत्नी में प्रेम बढ़ने के साथ-साथ घर में सुख-समृद्धि भी बढ़ेगी.
ये सारे महासंयोग करवा चौथ का व्रत रख रही सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं को उनकी पूजा का पूरा फल दिलाएंगे. आज करवा चौथ व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 33 मिनट से 06 बजकर 39 मिनट तक रहेगा.
वहीं करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को कुछ विशेष सावधानियां भी रखनी जरूरी है. जैसे कि आज के दिन अपने सुहाग और श्रृंगार का सामान किसी दूसरी महिला को देने की गलती न करें. आप चाहें तो सुहाग की नई चीजें किसी को दान कर सकती है, जिससे पुण्य मिलता है.