scorecardresearch
 
Advertisement
पर्व-त्यौहार

Karwa Chauth: करवा चौथ पर 100 सालों बाद बना महासंयोग, मिलेगा अखंड सौभाग्य का वरदान

आज मनाया जा रहा है करवा चौथ
  • 1/7

देश भर में आज करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार मनाया जा रहा है. पति की लंबी उम्र के लिए सुहागिन महिलाओं ने आज व्रत रखा है. आज रात में चंद्रमा दिखने के बाद (Chandrodaya Time) महिलाएं अपना व्रत खोलेंगी. इस साल करवा चौथ के दिन एक खास संयोग बन रहा है जिससे इस दिन का महत्व और बढ़ गया है.
 

करवा चौथ पर शुभ संयोग
  • 2/7

ज्योतिषियों के अनुसार इस साल करवा चौथ के दिन 4 राजयोगों के साथ करीब आधा-दर्जन शुभ योग बन रहे हैं. आज के दिन शिव योग, अमृत योग और सर्वार्थसिद्धि योग बन रहे हैं. इतना ही नहीं आज, शंख, गजकेसरी, हंस और दीर्घायु राजयोग भी बन रहे हैं. ऐसा महा संयोग (mahasanyog) करीब 100 सालों बाद बना हैं.
 

महसंयोग दिलाएगा लाभ
  • 3/7

इसके अलावा इस करवा चौथ बुधवार और चतुर्थी का भी महासंयोग बन रहा है. आज का दिन भगवान गणेश की पूजा के फल को कई गुना और बढ़ा देगा. इस साल सौभाग्य के पर्व का सूर्योदय और चंद्रोदय दोनों ही चतुर्थी तिथि में होने से भी आज के दिन सौभाग्य में वृद्धि होगी. 
 

Advertisement
बृहस्पति की भी होगी कृपा
  • 4/7

आज रात में जब चंद्रमा निकलेगा और महिलाएं अपने पति की पूजा करेंगी, उस दौरान गोचर कुंडली में बृहस्पति दांपत्य जीवन के भाव में अपनी ही राशि के साथ रहेगा. इससे पति-पत्नी में प्रेम बढ़ने के साथ-साथ घर में सुख-समृद्धि भी बढ़ेगी.
 

पूजा का मिलेगा फल
  • 5/7

ये सारे महासंयोग करवा चौथ का व्रत रख रही सुहागिन महिलाओं और कुंवारी कन्याओं को उनकी पूजा का पूरा फल दिलाएंगे. आज करवा चौथ व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 05 बजकर 33 मिनट से 06 बजकर 39 मिनट तक रहेगा.
 

सावधानियां भी हैं जरूरी
  • 6/7

वहीं करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं को कुछ विशेष सावधानियां भी रखनी जरूरी है. जैसे कि आज के दिन अपने सुहाग और श्रृंगार का सामान किसी दूसरी महिला को देने की गलती न करें. आप चाहें तो सुहाग की नई चीजें किसी को दान कर सकती है, जिससे पुण्य मिलता है.
 

कपड़ों का रखें ध्यान
  • 7/7

पूजा-पाठ में भूरे और काले रंग को शुभ नहीं माना जाता है. हो सके तो इस दिन लाल रंग के कपड़े ही पहनें क्योंकि लाल रंग प्यार का प्रतीक माना जाता है. आप चाहें तो पीले वस्त्र भी पहन सकते हैं.
 

Advertisement
Advertisement