कोलकाता का यह पंडाल अंदर से किसी भी अन्य दुर्गा पूजा पंडाल की तरह ही है लेकिन बाहर से देखने पर यह केदारनाथ मंदिर की याद दिलाता है. पंडाल में नंदी जी की मूर्ति भी लगाई गई है जो केदारनाथ मंदिर का अभिन्न अंग है. इस पंडाल के माध्यम से लोगों ने कोलकाता से ही केदारनाथ के दर्शन कर लिए. ये उन लोगों के लिए अच्छा मौका था जिन्हें अब तक केदारनाथ का दर्शन करने का अवसर प्राप्त नहीं हो पाया है.
सभी तस्वीरें- Subir Halder/India Today
पंडाल में स्थापित मां की मूर्ति को 25 किलो सोने से सजाया गया है. इस मूर्ति और पंडाल को बनाने में महीनों का कठिन परिश्रम लगा है और इसकी सजावट में लाखों रुपए खर्च हुए हैं.
केदारनाथ थीम पर बने इस पंडाल में हर रोज सैकड़ों भक्त मां के दर्शन करने पहुंचे. कोरोना के डर को दरकिनार कर यहां लोगों ने पूजा समारोह व अन्य कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया. हालांकि सरकार ने लोगों से अपील की थी कि वे घरों से बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी का हमेशा पालन करें.
भले ही देश भर में कोरोना वायरस का खतरा अभी भी मंडरा रहा हो, भक्तगण दुर्गा पूजा पंडालों के दर्शन करने से पीछे नहीं रहे. यह तस्वीर है कोलकाता स्थित दुर्गा पूजा पंडाल की जिसे देखकर कहा ही नहीं जा सकता कि सरकार ने लोगों से सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है.
पश्चिम बंगाल के अग्नि और आपातकालीन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने महानवमी यज्ञ में भाग लिया. इस मौके पर बोस के अलावा और भी बहुत से भक्त मौजूद थे जिन्होंने यज्ञ में भाग लिया.