scorecardresearch
 

Akshaya Tritiya 2021: अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय, होगी धन-समृद्धि की प्राप्ति

Akshaya Tritiya 2021: आज यानी 14 मई को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है. हर शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए इस तिथि को बहुत शुभ माना जाता है.

Advertisement
X
akshaya tritiya
akshaya tritiya
स्टोरी हाइलाइट्स
  • आज मनाई जा रही है अक्षय तृतीया
  • धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय
  • इस दिन मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा होती है

आज यानी 14 मई को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जा रहा है. हर शुभ और मांगलिक कार्यों के लिए इस तिथि को बहुत शुभ माना जाता है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन  इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से उनकी असीम कृपा बरसती है. आइए जानते हैं पंडित शैलेंद्र पांडेय से कि आज के दिन कौन से उपाय करने से अक्षय पुण्य और धन-समृद्धि की प्राप्ति हो सकती है.

Advertisement

अक्षय तृतीया का महत्व
पंडित शैलेंद्र पांडेय के अनुसार, इस दिन सूर्य मेष राशि में और चंद्रमा वृषभ राशि में होते हैं. शास्त्रों के अनुसार सूर्य और चंद्रमा ही इस संसार को चलाने वाले ग्रह माने जाते हैं. अक्षय तृतीया के दिन यह दोनों ग्रह अपनी उच्च राशि में होते हैं. इसलिए दोनों की सम्मिलित कृपा का फल भी अक्षय हो जाता है. माना जाता है इस दिन जो शुभ कार्य किए जाते हैं, इनका फल कभी समाप्त नहीं होता है. शास्त्रों के अनुसार, इस दिन परशुराम, नर-नारायण और हयग्रीव का अवतार हुआ था. अक्षय तृतीया के दिन से बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलते हैं. माना जाता है यह साल का एकमात्र ऐसा दिन है जब वृंदावन में भगवान बांके बिहारी के चरणों के दर्शन होते हैं. अक्षय तृतीया के इस शुभ दिन पर मूल्यवान वस्तुएं जैसे घर, वाहन, सोना आदि की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से धन की प्राप्ति होती है. इस दिन दान करने से पुण्य अक्षय प्राप्त होता है. शास्त्रों के अनुसार अक्षय तृतीया का दिन स्वयंसिद्ध मुहूर्त है. इस दिन बिना किसी शुभ मुहूर्त के काम हो सकते हैं. इसलिए दुनियाभर में आज के दिन बिना किसी मुहूर्त के शादियां होती हैं.

Advertisement

ऐसे करें पूजा:
अक्षय तृतीया पर पूजा करने का विशेष महत्व है. इस दिन प्रात: काल जल से स्नान करके मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की एक साथ पूजा करें. पूजा में सफेद फूल अर्पित कर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें. इसके बाद दान का संकल्प लें. इस दिन जरूरतमंद या गरीब व्यक्ति को अन्न, वस्त्र और जल का दान जरूर करें.

धन की प्राप्ति के लिए उपाय:
अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी को गुलाबी फूल अर्पित करें. अगर यह संभव न हो सके तो मानसिक गुलाबी फूल अर्पित कर सकते हैं. नई स्फटिक की माला अर्पित करें. अगर नई माला न मिले तो पुरानी स्फटिक की माला को गंगाजल में धोकर अर्पित कर सकते हैं. इसके बाद उसी माला से "ऊं ह्रीं श्रीं लक्ष्मीवासुदेवाय नम:" मंत्र का 108 बार जाप करें. इसके बाद माला को सदा के लिए गले में धारण कर लें. रात को सोने से पहले उतार दें. सुबह स्नान करके फिर पहन लें. ऐसा करने से जीवन में धन-समृद्धि का प्राप्ति होगी.

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए उपाय:
सुखी वैवाहिक जीवन के लिए मां गौरी और भगवान शिव की उपासना करें. चाहें तो संपूर्ण शिव परिवार की उपासना कर सकते हैं. इसके बाद फूलों की एक माला इस तरह से अर्पित करें कि वो मां गौरी और भगवान शिव के गले में आ जाए. स्त्रियां मां गौरी को सिंदूर अर्पित कर "ऊं गौरीशंकराय नम:" मंत्र का 108 बार जाप करें. मां गौरी को अर्पित किए सिंदूर को सुरक्षित रख लें. नियमित रूप से स्नान कर इस सिंदूर का प्रयोग करें. ऐसा करने से आपका वैवाहिक जीवन सुखी होगा. पुरुष केवल पूजा करने के बाद मां गौरी और भगवान शिव से प्रार्थना करें. इससे उनके वैवाहिक जीवन में खुशिंया बनी रहेंगी.

Advertisement

धन प्राप्ति का विशेष मंत्र
पंडित जी कहते हैं अक्षय तृतीया के दिन गुलाबी वस्त्र धारण कर स्फटिक या मोती की माला से इस "ह्रीं क ए इ ल ह्रीं ह स क ह ल ह्रीं स क ल ह्रीं" मंत्र का जाप करें. जाप के बाद धन-समृद्धि की प्रार्थना करें. इस बात का विशेष ध्यान रखें कि मंत्र जाप के बाद 5 मिनट तक जल का स्पर्श ना करें. ऐसा करने के निश्चित रूप से धन-समृद्धि की प्राप्ति होगी.

 

Advertisement
Advertisement