scorecardresearch
 

Akshaya Tritiya 2024 shopping muhurat: अक्षय तृतीया कल, जानें क्या है खरीदारी का सबसे शुभ मुहूर्त?

इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया साल के सबसे पवित्र दिनों में से एक होता है. अक्षय तृतीया के दिन कोई भी मंगल कार्य संपन्न किया जा सकता है. यह दिन नारायण-लक्ष्मी की आराधना और नई चीजों की खरीदारी के लिए भी उत्तम माना जाता है.

Advertisement
X
अक्षय तृतीया का दिन नारायण-लक्ष्मी की आराधना और नई चीजों की खरीदारी के लिए भी उत्तम माना जाता है.
अक्षय तृतीया का दिन नारायण-लक्ष्मी की आराधना और नई चीजों की खरीदारी के लिए भी उत्तम माना जाता है.

Akshaya Tritiya 2024 Date: हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का त्योहार मनाया जाता है. इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 10 मई दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया साल के सबसे पवित्र दिनों में से एक है. अक्षय तृतीया के दिन कोई भी मंगल कार्य संपन्न किया जा सकता है. यह दिन नारायण-लक्ष्मी की आराधना और नई चीजों की खरीदारी के लिए भी उत्तम माना जाता है. कहते हैं कि इस शुभ तिथि पर खरीदी गई चीजों का फल अक्षय होता है. खासतौर से इस दिन सोने की खरीदारी बहुत ही शुभ मानी जाती है. आइए जानते हैं कि इस दिन सोने से निर्मित चीजों का इतना महत्व क्यों है.

Advertisement

सोने का ज्योतिष में महत्व
सोना पृथ्वी पर पाई जाने वाली मूल्यवान धातुओं में से एक है. सोना समृद्धि और सम्पन्नता को दर्शाता है. ज्योतिष में सोने को तमाम ग्रहों से जोड़ते हैं. लेकिन मुख्य रूप से इसका संबंध देवगुरु बृहस्पति से होता है. सोना अगर लाभदायक हो तो व्यक्ति को समृद्ध बनाता है. इसलिए अक्षय तृतीया के दिन लोग सोने के आभूषण या सोने से निर्मित चीजें घर लाते हैं.

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी कैसे करें?
अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी का सबसे उपयुक्त समय दोपहर का होता है. ज्योतिषविद कहते हैं कि अगर इस दिन आप सोना नहीं खरीद सकते तो सोने के आवरण वाली चीजें जरूर खरीदें. साथ ही, दान करने के लिए कोई न कोई धातु जरूर खरीदें. पहले किसी निर्धन व्यक्ति को दान करें. फिर स्वयं के लिए खरीदा सोना पहले भगवान को अर्पित करें. तब जाकर सोने का प्रयोग करना आरंभ करें.

Advertisement

अक्षय तृतीया पर सोने का विशेष प्रयोग
अक्षय तृतीया के दिन सोने का एक चकोर टुकड़ा बनवाएं. इस पर श्रीं लिखवाएं. अक्षय तृतीया पर इसे मां लक्ष्मी को अर्पित करें. देवी के सामने एक विशेष मंत्र का जाप करें. मंत्र होगा- 'ॐ ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद महालक्ष्मयै नमः'. मंत्र जाप के बाद उस सोने के टुकड़े को लाल धागे या सोने की चेन में डालकर गले में धारण करें. इस एक उपाय से आपकी संपन्नता अक्षय हो जाएगी.

सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त
इस साल अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने के चार शुभ मुहूर्त रहने वाले हैं. आप अपनी सुविधानुसार किसी भी शुभ मुहूर्त में सोने की खरीदारी कर सकते हैं.

पहला मुहूर्त- सुबह 5.33 बजे से सुबह 10.37 बजे तक
दूसरा मुहूर्त- दोपहर 12.18 बजे से दोपहर 1.59 बजे तक
तीसरा मुहूर्त- शाम 5.21 बजे से शाम 7.02 बजे तक
चौथा मुहूर्त- रात 9.40 बजे से रात 10.59 बजे तक

Live TV

Advertisement
Advertisement