scorecardresearch
 

April 2025 Vrat Tyohar list: रामनवमी से लेकर अक्षय तृतीया तक अप्रैल के इस महीने में आएंगे ये बड़े पर्व, देंखे लिस्ट

April 2025 Vrat Tyohar List: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है. इस महीने में कई बड़े व्रत-त्योहार आने वाले हैं और साथ में कई बड़े ग्रहों का राशि परिवर्तन होने वाला है. तो आइए जानते हैं पूरी लिस्ट.

Advertisement
X
अप्रैल 2025 व्रत त्योहार
अप्रैल 2025 व्रत त्योहार

April 2025 Vrat Tyohar list: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है. ज्योतिष शास्त्र के नजरिए से यह महीना बहुत ही खास और शुभ माना जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, अप्रैल के चौथे महीने में कई बड़े पर्व, त्योहार और व्रत आने वाला है जैसे- विनायक चतुर्थी, लक्ष्मी पंचमी, रामनवमी, हनुमान जयंती, वरूथिनी एकादशी और अक्षय तृतीया आएंगे. साथ ही, अप्रैल के इस महीने में कई बड़े ग्रह भी अपनी चाल में बदलाव करेंगे. आइए जानते हैं कि इस महीने में कौन से बड़े व्रत-त्योहार आने वाले हैं. 

Advertisement

अप्रैल 2025 व्रत-त्योहार की लिस्ट 

1 अप्रैल 2025- विनायक चतुर्थी
2 अप्रैल 2025- लक्ष्मी पंचमी
3 अप्रैल 2025- यमुना छठ
5 अप्रैल 2025- मासिक दुर्गाष्टमी
6 अप्रैल 2025- राम नवमी, स्वामीनारायण जयंती, महातारा जयंती
8 अप्रैल 2025- कामदा एकादशी
9 अप्रैल 2025- वामन द्वादशी
10 अप्रैल 2025- महावीर स्वामी जयंती, प्रदोष व्रत
12 अप्रैल 2025- हनुमान जयंती, चैत्र पूर्णिमा
13 अप्रैल 2025- वैशाख मास प्रारंभ
14 अप्रैल 2025- मेष संक्रांति, बैसाखी
16 अप्रैल 2025- विकट संकष्टी चतुर्थी
20 अप्रैल 2025- कालाष्टमी
24 अप्रैल 2025- वरूथिनी एकादशी
25 अप्रैल 2025- प्रदोष व्रत
26 अप्रैल 2025- मासिक शिवरात्रि
27 अप्रैल 2025- दर्श अमावस्या
29 अप्रैल 2025- परशुराम जयंती
30 अप्रैल 2025- अक्षय तृतीया

अप्रैल 2025 राशि परिवर्तन

03 अप्रैल 2025- मंगल का कर्क राशि में गोचर
07 अप्रैल 2025- बुध मीन राशि में मार्गी
13 अप्रैल 2025- शुक्र मीन राशि में मार्गी
14 अप्रैल 2025- सूर्य का मेष राशि में गोचर

Live TV

Advertisement
Advertisement