Bhai Dooj 2021: भाई दूज का पर्व आज मनाया जा रहा है. इस दिन बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं और उसकी लंबी उम्र की कामना करती हैं. ज्योतिष के अनुसार बहनों को भाई का तिलक करते समय शुभ मुहूर्त के अलावा कुछ अन्य बातों का भी विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए. भाई का तिलक करते समय बहनों को काले रंग के कपड़े पहनना निषेद माना गया है. इसके अलावा तिलक करने के दौरान दिशाओं का भी विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए.
तिलक के समय रखें इस दिशा का ध्यान
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि भाई दूज पर तिलक करते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि भाई का चेहरा उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा में से किसी एक दिशा की ओर होना चाहिए. तो वहीं बहन का चेहरा उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए. इस दिशा में तिलक करना और करवाना शुभ माना जाता है.
भाई दूज 2021 शुभ मुहूर्त (Bhai Dooj 2021 Shubh Muhurat)
भाई दूज की द्वितिया तिथि 5 नवंबर को रात्रि 11 बजकर 14 मिनट से लगी है. ये तिथि 6 नवंबर को शाम 7 बजकर 44 मिनट तक बनी रहेगी. इस दिन भाइयों को तिलक लगाने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 10 बजे से लेकर 3 बजकर 21 बजे तक रहेगा. यानि तिलक करने का शुभ मुहूर्त 2 घंटा 11 मिनट तक रहेगा.
बहनें न करें ये गलतियां
1. भाई दूज पर बहनों को भाई के तिलक किए बिना कुछ भी ग्रहण नहीं करना चाहिए.
2. इस दिन बहनें शुभ मुहूर्त का ध्यान रखें, राहु काल में भाई दूज करने से बचना चाहिए.
3. इस दिन आपस में लड़ाई-झगड़े ना करें
4. भाई से मिले किसी भी उपहार का अनादर ना करें.
5. तिलक करते समय काले रंग के कपड़े न पहनें.