scorecardresearch
 

2 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि शुरू, घटस्थापना के लिए मिलेगा बस इतना समय, जरूर करें मां दुर्गा के ये उपाय

Chaitra Navratri 2022 Ghatasthapana Shubh Muhurat: माना जाता है कि नवरात्रि में माता की पूजा-अर्चना करने से देवी दुर्गा की खास कृपा होती है. सालभर में कुल 4 नवरात्रि आती हैं जिसमें चैत्र और शारदीय नवरात्रि का महत्व काफी ज्यादा होता है.

Advertisement
X
Chaitra Navratri 2022 (Photo Credit: Pixabay)
Chaitra Navratri 2022 (Photo Credit: Pixabay)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है
  • चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को त्योहार मनाया जाता है

नवरात्रि का त्योहार शुरू होने में बस एक दिन बाकी है. नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) 2 अप्रैल 2022 को शुरू होगी और इसका समापन 11 अप्रैल 2022 को होगा. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना की जाती है और अष्टमी और नवमी तिथि के दिन कन्या पूजन किया जाता है. नवरात्रि में घटस्थापना का काफी महत्व होता है. तो आइए जानते हैं कितने घंटे तक रहेगा घटस्थापना का मुहूर्त और जानें मां दुर्गा के उपाय- 

Advertisement

चैत्र नवरात्रि घटस्थापना शुभ मुहूर्त (Chaitra Navratri 2022 Ghatasthapana Shubh Muhurat)

बता दें कि नवरात्रि में घटस्थापना का खास महत्व होता है. इसे कलश स्थापना के नाम से भी जाना जाता है. कलश को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है. देवी दुर्गा की पूजा से पहले कलश की पूजा की जाती है. पूजा स्थल पर कलश की स्थापना करने से पहले उस जगह को गंगाजल से साफ किया जाता है. फिर सभी देवी-देवताओं को आमंत्रित किया जाता है.  कलश स्थापना के बाद, गणेश जी और मां दुर्गा की आरती करते है जिसके बाद नौ दिनों का व्रत शुरू हो जाता है. ऐसे में घटस्थापना 2 अप्रैल 2022 को शनिवार के दिन होगी. घटस्थापना का मुहूर्त  सुबह 6 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 31 मिनट तक रहेगा. यानी आपको लगभग 2 घंटे का ही समय मिलेगा. 

Advertisement

चैत्र नवरात्रि मां दुर्गा के उपाय (Chaitra Navratri Maa Durga Upay)

टैरो कार्ड रीडर सुनिधि मेहरा नारंग के मुताबिक, अगर आपकी जिंदगी में कोई दिक्कत और परेशानी चल रही हैं तो चैत्र नवरात्रि के दौरान कुछ उपायों को अपनाकर आप इन सभी दिक्कतों को दूर कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं मां दुर्गा के ये उपाय- 

- अगर आपकी शादीशुदा जिंदगी में कोई दिक्कत चल रही हैं आपके बीच काफी अनबन रहती है या तलाक तक बात चली गई है तो आपको नवरात्रि के इन 9 दिनों में रोज एक पान का पत्ता लेना है और उसमें एक केसर रखना है. आपके इसे रोज मां दुर्गा को अर्पित करना है. अर्पित करते समय मन में ये विचार रखें कि माता रानी आपके सभी कष्टों को दूर कर देंगी. 

-  अगर आपके घर में पैसों को लेकर दिक्कतें चल  रही हैं और बिल्कुल भी पैसा नहीं बचता या पैसों का बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है तो इसके लिए नवरात्रि के 9 दिनों में से किसी भी एक दिन पान के पत्ते में तीन लौंग रखें और माता रानी को अर्पित करें. माता रानी को ये अर्पित करने से पहले इसे हाथ में रखकर मन में विचार करें और माता रानी से प्रार्थना करें कि आपकी पैसों से संबंधित सभी समस्याएं समाप्त हो जाए. इसके बाद इस पान के पत्ते और लौंग को नवरात्रि के आखिरी दिन किसी डिब्बे में रखकर अपनी तिजोरी में रख सकते हैं. इसे एक महीने के लिए रखें और एक महीने के बाद बहते हुए पानी में बहा दें. 

Advertisement

- अगर आप किसी चीज को लेकर मानसिक रूप से परेशान रहते हैं तो इसके लिए आप नवरात्रि के दौरान दुर्गा सप्तशती का पाठ करें और माता रानी से प्रार्थना करें कि आपके इस तनाव को जिंदगी से दूर करें. 9 दिन इस विचार के साथ पाठ करें. 


 

Advertisement
Advertisement