scorecardresearch
 

उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ पूजा का महापर्व

सूर्य पूजन का महापर्व छठ पूजा आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही संपन्न हो गई. पूरे देश में इस पूजा को बड़े धूमधाम से मनाया गया...

Advertisement
X
छठ पूजा का महापर्व संपन्न
छठ पूजा का महापर्व संपन्न

Advertisement

बिहार और झारखंड का सबसे बड़ा महापर्व छठ पूरे देश में बेहद धूमधाम के साथ मनाया जाता है. कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी से सप्तमी तिथि तक चलने वाला चार दिन का ये पर्व आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया.

चौथे दिन सुबह का अर्घ्य
छठ पर्व के चौथे दिन सुबह के समय सूर्य निकलने से पहले ही लोग घाटों पर पहुंच गए और उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर इस महा अनुष्ठान का समापन हुआ. इसके बाद घाटों पर छठ माता को प्रणाम कर उनसे संतान-रक्षा का वरदान मांग कर लोगों ने प्रसाद बांट कर और फिर व्रतियों ने खुद भी प्रसाद खाकर इस व्रत को खोला.

पूरे देश में हुई सूर्य की उपासना
दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पूरे देश में लोगों ने नदी, तालाबों और तो कुछ लोगों ने घर पर ही स्वीमिंग पूल बनाकर उसमें खड़े होकर छठ पूजा की और सूर्य को अर्घ्य देकर व्रत खोला. इस दौरान भजनों और छठ के गीतों ने भी त्योहार के माहौल को और खुशनुमा बना दिया.

Advertisement

छठ मैया की महिमा
गौरतलब है कि कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से सप्तमी की तिथि तक भगवान सूर्यदेव की अटल आस्था का पर्व छठ पूजा मनाया जाता है. नहाय खाय के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत हो जाती है. चार दिन तक चलने वाले इस आस्था के महापर्व को मन्नतों का पर्व भी कहा जाता है.

इसके महत्व का इसी बात से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इसमें किसी गलती के लिए कोई जगह नहीं होती. इसलिए शुद्धता और सफाई के साथ तन और मन से भी इस पर्व में जबरदस्त शुद्धता का ख्याल रखा जाता है.
अर्घ्य के दौरान डूबते और उगते सूर्य को आटे से बने पकवान, दूध, गन्ना, केला और नारियल का भोग लगाते हैं.

Advertisement
Advertisement