scorecardresearch
 

नहाय-खाय के साथ आज से शुरू हुआ छठ का महापर्व

नहाय-खाय के साथ रविवार को महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. सूर्य उपासना और आस्था का यह पर्व चार दिनों का होता है. इस मौके पर नोएडा में भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा और मालिनी अवस्थी ने आवाज का जादू बिखेरा.

Advertisement
X
सूर्य की उपासना का महापर्व छठ
सूर्य की उपासना का महापर्व छठ

नहाय-खाय के साथ रविवार को महापर्व छठ की शुरुआत हो गई है. सूर्य उपासना और आस्था का यह पर्व चार दिनों का होता है. इस मौके पर नोएडा में भोजपुरी गायिका शारदा सिन्हा और मालिनी अवस्थी ने आवाज का जादू बिखेरा.

Advertisement

रविवार सुबह व्रती ने पूजा के बाद नहाय-खाय कीं. इस दौरान चावल, चने की दाल और लौकी की सब्जी ग्रहण की जाती है. इसके साथ ही खरना की तैयारी भी शुरू हो जाती है. खरना सोमवार को है. इस दिन गुड़ और चावल की विशेष खीर बनाई जाती है. व्रती के खाने के बाद इसे लोगों में प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है. व्रती के खाने के दौरान इस बात का विशेष खयाल रखा जाता है कि किसी तरह का शोर न हो और उन्हें कोई आवाज न दे.

मंगलवार को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण होगा, जबकि बुधवार की सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के बाद छठव्रती पारण करेंगे.

छठ को लेकर दिल्ली में भी उत्साह
विशेष तौर पर बिहार के इस महापर्व को लेकर दिल्ली में भी उत्साह का माहौल है. राष्ट्रीय राजधानी में रह रहे बिहारी मूल के लोगों से लेकर बाजार में भी इस त्योहार को लेकर रौनक नजर आ रही है. पुरानी दिल्ली और नई दिल्ली के कई इलाकों को छठ को लेकर गीत बजाए जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement