scorecardresearch
 

छठ पर राशि के अनुसार करें सूर्य को अर्पण, पूरी होगी हर मनोकामना

अगर आप अपनी राशि से जुड़ी वस्तुएं सूर्य देव को अर्पित करेंगे तो निश्चित ही ये छठ आपके जीवन में सौभाग्यदायिनी साबित होगी.

Advertisement
X
सूर्य को अर्पण
सूर्य को अर्पण

Advertisement

सूर्य देव की उपासना का ये पर्व जीवन के दुर्लभ से दुर्लभ वरदान पाने के लिए सबसे उत्तम माना गया है लेकिन इसके लिए सूर्य उपासना के विधान को समझना जरूरी है. अगर आप अपनी राशि से जुड़ी वस्तुएं सूर्य देव को अर्पित करेंगे तो निश्चित ही ये छठ आपके जीवन में सौभाग्यदायिनी साबित होगी.

सूर्य की आराधना करना हिंदू वैदिक रीति रिवाजों में काफी अहम माना जाता है. सूर्य को जीवनी शक्ति का संचालक माना जाता है. सूर्य है तो धरती पर जीवन है और सूर्य नहीं तो धरती की शक्ति भी नहीं है. इसी मान्यता पर हिंदू धर्म की दुनिया गोल गोल घूमती है. ये इकलौता ऐसा त्योहार है जिसमें उगते सूर्य के अलावा डूबते सूर्य की भी आराधना की जाती है. आइए, आपको बताते हैं कि आपको अपनी राशि के अनुसार सूर्य को क्या अर्पण करना चाहिए.

Advertisement

मेष राशि के लोग भगवान सूर्य को गन्ना समर्पित करें. इससे आपकी संतान की शिक्षा और एकाग्रता में अदभुत सुधार होगा.

वृष राशि के लोग सूर्य देव को नारियल समर्पित करें. संतान की स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या दूर होगी.

मिथुन राशि के लोग भगवान सूर्य को शरीफा अर्पित करें. इससे संतान को नौकरी और व्यवसाय में मनचाही सफलता मिलेगी.

कर्क राशि के लोग भगवान सूर्य को सिंघाड़ा समर्पित करें. इससे आपकी संतान को धन का लाभ होगा,और उनकी पारिवारिक समस्याएँ हल होंगी.

सिंह राशि के लोग सूर्य देव को गुड और चना अर्पित करें. इससे आपकी संतान का स्वास्थ्य अच्छा रहेगा,खूब मान सम्मान मिलेगा.

कन्या राशि के लोग भगवान सूर्य को संतरा या मौसमी अर्पित करें. इससे आपके संतान का दाम्पत्य जीवन उत्तम रहेगा.

तुला राशि के लोग भगवान सूर्य को नारियल अर्पित करें. संतान को अतीव धन की प्राप्ति होगी, उनकी संतान प्राप्ति की समस्याएं दूर होंगी.

वृश्चिक राशि के लोग भगवान सूर्य को सेब अर्पित करें. संतान के करियर की बाधाएं दूर होंगी. पारिवारिक समस्याएं समाप्त हो जायेंगी.

धनु राशि के लोग भगवान सूर्य को गन्ना समर्पित करें. इससे संतान का भाग्य मजबूत होगा और विरोधी परास्त होंगे.

मकर राशि के लोग भगवान सूर्य को संतरा या मौसमी अर्पित करें. संतान के जीवन की बाधाएँ दूर होंगी और धन की प्राप्ति होगी.

Advertisement

कुम्भ राशि के लोग भगवान सूर्य को शरीफा अर्पित करें. संतान को व्यवसाय और करियर में लाभ होगा,जीवन साथी से रिश्ते मधुर होंगे.

मीन राशि के लोग भगवान सूर्य को सिंघाड़ा अर्पित करें. संतान को नौकरी आसानी से मिलेगी और उनके विवाद-मुक़दमे समाप्त होंगे.

सूर्यदेव को अर्पित करें फल

छठ की पूजा मुख्य रूप से भगवान सूर्य और प्रकृति की पूजा है

इसलिए छठ में प्राकृतिक रूप से प्राप्त वस्तुओं को अर्पित करें

जो भी अर्पित किया जाये उसको सूप में रखकर पहले सूर्य देव को अर्पित करें

इसके बाद भगवान सूर्य को अर्घ्य दें

बिना अर्घ्य के सूर्य देव को वस्तुएं अर्पित करना लाभकारी नहीं होगा

इस तरह से सूर्यदेव की कृपा पाने के लिए उनको वो खास वस्तुएं अर्पित की जाती हैं जो उन्हें पसंद हैं. ज्योतिषी कहते हैं कि इन खास वस्तुओं को सूर्यदेव को पूरी श्रद्धा के साथ अर्पित करने पर वो ये सब अर्पित करने वाले व्रतियों की मनोकामनाएं जल्दी सुनते हैं और पूरी करते हैं.

Advertisement
Advertisement