छठ मना रहे हजारों श्रद्धालुओं ने बुधवार सुबह देशभर के कई हिस्सों में उगते सूर्य को अर्घ्य दिया गया. इस तरह उगते सूर्य को अर्घ्य देकर चार दिन के इस महापर्व का समापन हो गया. सबसे पहले पश्चिम बंगाल के कोलकाता में सूर्य को अर्घ्य दिया गया. यहां सूर्योदय जल्दी होता है. इसके साथ ही पटना, दिल्ली और मुंबई में भी सूर्य की पूजा की गई.
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने भी अपने निवास पर छठ के चौथे और आखिरी दिन उगते सूर्य को अर्घ्य दिया. लालू यादव के साथ पत्नी राबड़ी देवी, उनके बेटे तेजस्वी, तेज प्रताप समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे. राबड़ी देवी ने कुंड के पानी में उतरकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इससे पहले छठ के तीसरे दिन मंगलवार को लालू यादव के घर राबड़ी देवी ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया.
दिल्ली के कालिंदी कुंज और आईटीओ घाट पर सुबह से ही अर्घ्य देने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई थी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी इस समय घाट पर पहुंचे. मुंबई के जुहू चौपाटी पर भी हजारों की संख्या में व्रती अर्घ्य देने के लिए इकठ्ठा हुए. उगते सूर्य को अर्घ्य देकर व्रतिओं ने अपने उपवास को भी तोड़ा.