scorecardresearch
 

Dhanteras 2021: सोने-चांदी से भी ज्यादा शुभ होती हैं ये 9 चीजें, धनतेरस पर जरूर घर लाएं

धनतेरस (Dhanteras Shopping) पर छोटी-मोटी खरीदारी जरूर करें. घर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए खरीदारी को शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई कोई भी चीज साल भर शुभ फल देती रहती है. आइए जानते हैं कि सोना-चांदी के अलावा ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदने से साल भर धन की वर्षा होती है.

Advertisement
X
धनतेरस पर शुभ फलदायी चीजें
धनतेरस पर शुभ फलदायी चीजें
स्टोरी हाइलाइट्स
  • धनतेरस पर धन वर्षा के उपाय
  • शुभ फलदायी चीजें
  • धनतेरस पर खरीदे जाने वाले सामान

2 नवंबर को धनतेरस का त्योहार (Dhanteras 2021 Date) मनाया जाएगा. मनोकामना की पूर्ति के लिए धनतेरस को सबसे शुभ दिन माना जाता है. धनतेरस पर खरीदारी का विशेष महत्व होता है. साल भर आपको पैसे की कमी नहीं हो, आर्थिक तंगी से ना जूझना पड़े, इसके लिए धनतेरस (Dhanteras Shopping) पर छोटी-मोटी खरीदारी जरूर करें. घर में सुख, शांति और समृद्धि के लिए खरीदारी को शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि धनतेरस के दिन खरीदी गई कोई भी चीज साल भर शुभ फल देती रहती है. आइए जानते हैं कि सोना-चांदी के अलावा ऐसी कौन सी चीजें हैं जिन्हें धनतेरस के दिन खरीदने से साल भर धन की वर्षा होती है.

Advertisement

झाड़ू- झाड़ू मां लक्ष्मी का प्रतीक तो माना ही जाता है. मान्यता है कि धनतेरस के दिन अगर झाड़ू खरीदकर घर लाने से घर में मां लक्ष्मी का वास होता है. इस दिन झाड़ू खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इससे घर की विपन्नता और आर्थिक संकट दूर जाते हैं.

धनिये के बीज- इस दिन धनिये के बीज खरीदने की भी परंपरा है. धनतेरस पर धनिया खरीदना बहुत शुभ माना जाता है. इसे समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. पूजा में मां लक्ष्मी को धनिया के बीज अर्पित कर इसे अपनी तिजोरी में रख दें.

व्यवसाय से संबंधित सामान- धनतेरस के दिन आप अपने व्यवसाय से संबंधित कोई सामान खरीद सकते हैं जैसे- राइटर पेन, आर्टिस्ट ब्रश और स्टूडेंट कॉपी-किताब खरीद सकते हैं. धनतेरस के दिन इन सामानों की पूजा भी करनी चाहिए. व्यवसायियों को धनतेरस के दिन बहीखाता के रजिस्टर और अकाउंट बना कर रखना चाहिए. इस रजिस्टर को अपने घर के पश्चिम दिशा में रखें.

Advertisement

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स- धनतेरस के दिन इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स जैसे फ्रिज, ओवन, मोबाइल फोन, लैपटॉप इत्यादि भी खरीद सकते हैं. आप इन सामानों को घर के उत्तर-पूर्व दिशा में रख सकते हैं.

गोमती चक्र- सेहतमंद और संपन्नता के लिए धनतेरस के दिन 11 गोमती चक्र खरीद सकते हैं. धनतेरस पर गोमती चक्र को पीले वस्त्र में बांधकर अपनी तिजोरी या लॉकर में रख दें.

बर्तन- धनतेरस के दिन बर्तन खरीदने की भी परंपरा है लेकिन अधिकतर लोगों को ये पता नहीं होता कि किस धातु के बर्तन खरीदें. अगर आपको इसमें संदेह है तो आप पीतल के बर्तन खरीद लीजिए और इसे अपने घर की पूर्व दिशा में रखें.

धनतेरस पर सोने-चांदी की चीजें भी खूब खरीदी जाती हैं. यदि इस त्योहार पर आप भी सोने-चांदी की चीजें खरीदने का मन बना रहे हैं तो इसमें कुछ बातों का ख्याल रखने की बहुत जरूरत है.

सोने के सिक्के- धनतेरस के दिन सोने का सिक्का खरीदिए जिस पर लक्ष्मी मां का चित्र अंकित हो. अगर आप सोने का सिक्का नहीं खरीद सकते हैं तो लक्ष्मी मां के किसी भी चित्र का पूजन भी कर सकते हैं.

चांदी के सिक्के- अगर आप सोने के सिक्के नहीं खरीद पा रहे हैं तो चांदी के सिक्के से भी लक्ष्मी मां का आशीर्वाद मिल जाएगा. चांदी के सिक्के किसी को उपहार में देने के लिए भी अच्छा विकल्प है.

Advertisement

आभूषण- किसी भी तरह के आभूषण खरीदने का सबसे शुभ समय धनतेरस है, खासकर सोने और चांदी के आभूषण खरीदने का. इसके अलावा इस दिन दरवाजे पर स्वास्तिक का एक चिह्न बनाने से भी सौभाग्य में वृद्धि होती है. 

 

Advertisement
Advertisement