scorecardresearch
 

नवरात्र का पहला दिन: मां को चढ़ाएं लाल फूल, दूर होगी पुत्र की समस्या

आज नवरात्र‍ि का पहला दिन है और आज अगर आप मां को लाल फूल चढ़ाते हैं तो पुत्र से संबंधि‍त समस्याएं दूर होंगी साथ में सूर्य भी मजबूत होगा. पढ़ें...

Advertisement
X
मां शैलपुत्री
मां शैलपुत्री

Advertisement

नवरात्रि का शुभारंभ हो चुका है. इसी के साथ ही शुरू हो जाएगी देवी के अलग-अलग रूपों की उपासना. आज नवरात्रि का पहला दिन है और पहले दिन मां शैलपुत्री की उपासना की जाती है. देवी के इस रूप की उपासना से कौन-कौन से वरदान पाए जा सकते हैं और कैसे करें मां शैलपुत्री की दिव्य उपासना आइए हम आपको बताते हैं...

नवरात्रि के पहले दिन का महत्व क्या है और इस दिन देवी के किस स्वरुप की उपासना की जाती है ?

- नवरात्रि वर्ष में चार बार पड़ती है - माघ, चैत्र, आषाढ़ और आश्विन

- नवरात्रि से वातावरण के तमस का अंत होता है और सात्विकता की शुरुआत होती है

- मन में उल्लास , उमंग और उत्साह की वृद्धि होती है

- दुनिया में सारी शक्ति, नारी या स्त्री स्वरुप के पास ही है , इसलिए इसमें देवी की उपासना ही की जाती है

Advertisement

- नवरात्रि के प्रथम दिन देवी के शैलपुत्री स्वरुप की उपासना की जाती है

- इनकी उपासना से देवी की कृपा तो मिलती ही है साथ में सूर्य भी काफी मजबूत होता होता है

- सूर्य सम्बन्धी जैसी भी समस्या हो आज के दिन दूर की जा सकती है

- इस बार नवरात्रि का प्रथम दिन 21 मार्च को होगा

नवरात्रि के और कलश स्थापना के नियम क्या हैं ?

- नवरात्रि में जीवन के समस्त भागों और समस्याओं पर नियंत्रण किया जा सकता है

- नवरात्रि के दौरान हल्का और सात्विक भोजन करना चाहिए

- नियमित खान पान में जौ और जल का प्रयोग जरूर करना चाहिए

- इन दिनों तेल,मसाला,और अनाज कम से कम खाना चाहिए

- कलश की स्थापना करते समय जल में सिक्का डालें

- कलश पर नारियल रक्खें , और कलश पर मिट्टी लगाकर जौ बोयें

- कलश के निकट अखंड दीपक जरूर प्रज्ज्वलित करें

अगर सूर्य कमजोर है या सूर्य से समस्या है तो इसके लक्षण क्या हैं ?

- व्यक्ति को हड्डियों और हृदय के रोग होने की समभावना होती है

- राज्य से दंड या कारावास की स्थिति बन जाती है

- पिता पुत्र में सम्बन्ध कभी अच्छे नहीं होते

- ऐसी स्थिति में व्यक्ति को नाम यश नहीं मिलता , अक्सर अपयश का शिकार होता है

Advertisement

नवरात्रि के पहले दिन क्या करें उपाय कि सूर्य मजबूत हो जाय ?

- दोपहर के समय लाल वस्त्र धारण करें

- देवी को लाल फूल और लाल फल अर्पित करें

- देवी को ताम्बे का सिक्का भी अर्पित करें

- इसके बाद पहले देवी के मंत्र "ॐ दुं दुर्गाय नमः "का जाप करें

- फिर सूर्य के मंत्र "ॐ ह्रां ह्रीं ह्रौं सः सूर्याय नमः" का कम से कम तीन माला जाप करें

- ताम्बे का छल्ला , अनामिका अंगुली में धारण करें

Advertisement
Advertisement