scorecardresearch
 

गणपति विसर्जन: जानें शुभ मुहूर्त, विध‍ि और तरीका

जानिये, गणेश जी के विसर्जन की विध‍ि, समय और शुभ मुहूर्त...

Advertisement
X
गणेश विसर्जन (Photo-PTI)
गणेश विसर्जन (Photo-PTI)

Advertisement

आज भगवान गणेश का विसर्जन होगा. इस बार गणपति ने अपने भक्तों के साथ 10 दिन नहीं बल्क‍ि 11 दिन बिताए. हर साल गणपति अपने जन्मदिन यानी कि गणेश चतुर्थी पर अपने भक्तों के घर पधारते हैं और अनन्त चतुर्दशी के दिन इनका विसर्जन होता है. भगवान गणेश जल तत्‍व के अधिपति हैं और यही कारण है कि अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान गणपति की पूजा-अर्चना कर गणपति-प्रतिमा का विसर्जन किया जाता है.

ऐसी मान्यता है कि विधिपूर्वक विसर्जन करने वाले जातकों को गणेश जी मनचाहा वरदान देते हैं.

विसर्जन का मुहूर्त

दोपहर 1 बजे से 2:20 बजे तक

दोपहर 3:30 बजे से रात 8 बजे तक

विसर्जन के नियम

- सबसे पहले जिस तरह से आप पूजन कर रहे हैं विसर्जन से पहले भी उसी तरह से भगवान गणेश का पूजन करें

Advertisement

- मोदक, फल का भोग लगाएं

- भगवान गणेश की आरती करें

- भगवान गणेश से विदा होने की प्रार्थना करें

- पूजा स्थान से गणपति की प्रतिमा को उठाएं किसी दूसरे लकड़ी के पटे पर रखें साथ में फल, फूल, वस्त्र, मोदक और दक्षिणा रखें

- एक कपड़े में थोड़े चावल, गेहूं और पंचमेवा रखकर पोटली बनाएं उसमें कुछ सिक्के भी डाल दें

- उस पोटली को गणेश जी की प्रतिमा के पास रखें

- साफ पानी में गणेश जी का विसर्जन करें

पर्यावरण की रक्षा के लिए कैसे करें विसर्जन

जल में विसर्जन

गणेश जी की छोटी मूर्ति का विसर्जन आप अपने घर में ही कर सकते हैं. इसके लिए बड़े टब में साफ पानी भरें और उसमें गणेश जी का विसर्जन कर दें. कुछ दिन तक टब में पानी और मूर्ति रहने दें और फिर किसी पेड़ के नीचे उस जल को छोड़ दें

भूमि विसर्जन

यदि आप गणेश जी की मूर्ति बड़ी है तो आप किसी खाली जमीन या पार्क में बड़ा गड्डा बना कर गणेश जी मूर्ति का भूमि विसर्जन कर सकते हैं. इससे नदी, तालाब जल प्रदूषण नहीं बढ़ेगा.

गमले में

गेणश जी प्रतिमा छोटी है तो आप फूल वाले गमले में रखकर भी गणपति का विसर्जन कर सकते हैं. प्रतिमा पर हर दिन जल चढ़ाएं. धीरे-धीरे करके गणेश जी की प्रतिमा मिट्टी में लीन हो जाएगी.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement