scorecardresearch
 

राशि अनुसार शिव-पार्वती को अर्पित करें ये चीजें, मिलेगा सदा सुहागन का वरदान

हरतालिका तीज पर मां पार्वती और भगवान शि‍व शंकर की एक साथ पूजन करें और राश‍ि के अनुसार उनपर चढ़ावा चढ़ाएं. राश‍ि के अनुसार जानिये, तीज पर आपको क्या चढ़ावा चढ़ाना चाहिए...

Advertisement
X
प्रतिकात्मक फोटो
प्रतिकात्मक फोटो

Advertisement

आज हरतालिका तीज है. सुहागिनें अपने सुहाग की लंबी आयु के लिए ये व्रत करती हैं. ये व्रत बड़ा ही कठिन नियमों वाला व्रत होता है. ज्यादातर स्त्रियां इस व्रत को निर्जल ही रखती हैं. इस दिन सुहागिनें कठोर तप और पूजन से भगवान शिव को प्रसन्न करके अमर सुहाग का वरदान मांगती हैं.

दरअसल, मां पार्वती ने भी कठोर तपस्या करने के बाद पति के रूप में महादेव को प्राप्त किया था. इसलिए तीज पर मां पार्वती और महादेव की एक साथ पूजा की जाती है.

लेकिन क्या आपको पता है कि हरितालिका तीज के दिन भगवान शिव और मां पार्वती को क्या अर्पित करने से निश्चित तौर पर अखंड सौभाग्य का वरदान मिलता है. अगर नहीं तो हम यहां आपको बता रहे हैं. ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय के मुताबिक अलग राशि की स्त्रियों को तीज के दिन अलग-अलग चढ़ावा चढ़ाने का महत्व है. इससे उन्हें मनचाहा वरदान मिलेगा. जानिये राशि के अनुसार शिव-पार्वती पर क्या चढ़ाने से मिलता है अखंड सौभाग्य का वरदान...

Advertisement

- मेष राशि वाले लाल चूड़ियां अर्पित करें

- वृषभ राशि वाले चांदी के बिछुवे अर्पित करें

- मिथुन राशि वाले हरी साड़ी अर्पित करें

- कर्क राशि वाले इत्र और सुगन्धित चीजें अर्पित करें

- सिंह राशि वाले आलता अर्पित करें

- कन्या राशि वाले हरी चूड़ियां अर्पित करें

- तुला राशि वाले चांदी की पायल अर्पित करें

- वृश्चिक राशि के लोग लाल साड़ी अर्पित करें

- धनु राशि वाले सिन्दूर अर्पित करें

- मकर राशि वाले आलता और सिन्दूर-बिंदी अर्पित करें

पहली बार कर रही हैं हरतालिका तीज तो इन बातों का रखें ख्याल

- कुम्भ राशि वाले इत्र और सुगंध अर्पित करें और मीन राशि वाले चांदी के बिछुवे अर्पित करें

 

Advertisement
Advertisement