अगर आप अपनी आर्थिक तंगी से परेशान हैं और आपकी शादी में भी बार-बार रुकावटें आ रही हैं तो आपके पास जन्माष्टमी का सुनहरा मौका है. यहां कुछ ऐसे आसान और विशेष उपाय बताए जा रहे हैं, जिसे जन्माष्टमी को करने पर शादी, संतान, धन, वैवाहिक जीवन आदि से संबंधित परेशानियां दूर हो सकती हैं.
संतान प्राप्ति के लिए
- भगवान कृष्ण का पंचामृत से अभिषेक करें
- इसके बाद उनके समक्ष घी का दीपक जलाएं
- संतान गोपाल मंत्र - "ॐ क्लीं देवकी सुत गोविन्द वासुदेव जगत्पते , देहि मे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गता" का जाप करें. आपकी संतान से संबंधित परेशान दूर हो जाएंगी और आपको संतान प्राप्त होगा.
शीघ्र विवाह के लिए
- भगवान कृष्ण को सुगन्धित जल अर्पित करें
- इसके बाद उनको पीले फूल चढाएं
- "गोकुल नाथाय नमः" का जाप करें
सुखद वैवाहिक जीवन के लिए
- भगवान कृष्ण का दुग्ध से अभिषेक करें
- इसके बाद "क्लीं ग्लौं क्लीं श्यामलान्गाय नमः" का जाप करें
- दुग्ध को प्रसाद के रूप में ग्रहण करें
विद्या और शिक्षा प्राप्ति के लिए
- भगवान कृष्ण को केसर के जल से स्नान करवाएं
- उनको पीली वस्तु का भोग लगाएं
- फिर इस मंत्र का जाप करें - 'ॐ कृष्ण कृष्ण महाकृष्ण सर्वज्ञ त्वं प्रसीद मे। रमारमण विद्येश विद्यामाशु प्रयच्छ मे"
लक्ष्मी प्राप्ति के लिए
- भगवान कृष्ण को वस्त्र अर्पित करें
- इसके बाद माखन, मिसरी और तुलसी दल अर्पित करें
- इस मंत्र का जाप करें- 'लीलादंड गोपीजनसंसक्तदोर्दण्ड बालरूप मेघश्याम भगवन विष्णो स्वाहा"
भगवान कृष्ण की पूजा में किन किन बातों का ध्यान रखें ?
- भगवान कृष्ण की पूजा मधुर भाव से करें
- मंत्र जप के लिए तुलसी या चन्दन की माला का प्रयोग करें
- मंत्र जप के तुरंत बाद जल का स्पर्श न करें
- मंत्र जप के साथ सात्विकता बनाये रखें