scorecardresearch
 

Diwali 2021: दिवाली से पहले घर में करें ये 6 काम, लक्ष्मी माता होंगी प्रसन्न, नहीं रहेगी धन की कमी

Diwali 2021: रोशनी के पर्व दिवाली पर माता लक्ष्मी के आगमन होता है. इस दिन लक्ष्मी जी के उपाय करने से धन की कमी दूर होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है. वैसे तो दीपोत्सव का खास महत्व होता है, लेकिन शरद पूर्णिमा से लेकर दिवाली के 15 दिन बेहद खास होते हैं. इन दिनों में यदि आप माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए कुछ विशेष तैयारी और उपाय करते हैं, तो वे प्रसन्न होती हैं और घर में धन दौलत की कभी कोई कमी नहीं रहती है.

Advertisement
X
दिवाली से पहले घर में शुरू करें ये काम
दिवाली से पहले घर में शुरू करें ये काम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिवाली से पहले घर की साफ-सफाई करें
  • दिवाली पर उपाय करने से मिलती है मां लक्ष्मी की कृपा

Diwali 2021: दिवाली की तैयारियां शुरू हो गई हैं. पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत धनतेरस के साथ होगी. 4 नवंबर 2021 दिन गुरुवार को दिवाली मनाई जाएगी. इस दिन मां लक्ष्मी का आगमन होता है. वैसे तो दीपोत्सव का खास महत्व होता है, लेकिन शरद पूर्णिमा से लेकर दिवाली के 15 दिन बेहद खास होते हैं. इन दिनों में यदि आप माता लक्ष्मी के स्वागत के लिए कुछ विशेष तैयारी और उपाय करते हैं, तो वे प्रसन्न होती हैं और घर में धन दौलत की कभी कोई कमी नहीं रहती है. आइये जानते हैं कि दिवाली से पहले क्या करना चाहिए...

Advertisement

करें ये उपाय:   

1. दूध और शहद- दिवाली से पहले हर रोज शाम होने पर थोड़ा कच्चा दूध लें और उसमें शहद मिला लें. दूध को दो भागों में बांट लें. जहां एक हिस्सा परिवार के सदस्यों को नहाने के लिए इस्तेमाल करना चाहिए, वहीं दूसरे हिस्से का इस्तेमाल घर के हर क्षेत्र को शुद्ध करने के लिए करना चाहिए. सुनिश्चित करें कि घर का कोई कोना न छूटे. ऐसा हर रोज करने से आपके घर से नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो जाएंगी. दिवाली के मौके पर ये उपाय करने से अच्छे स्वास्थ्य और समृद्धि को बढ़ावा मिलता है.

2. घर को व्यवस्थित रखें- दिवाली से पहले हर घर में साफ सफाई तो होती ही है, लेकिन इस दौरान ध्यान ये भी रखें, कि साफ सफाई का काम जल्दी समाप्त कर घर को व्यवस्थित रखें. क्योंकि मां लक्ष्मी ऐसे घर में कभी नहीं आती हैं, जहां सामान बिखरा पड़ा हो. 

Advertisement

3. फर्नीचर और मुख्य दरवाजा- घर का फर्नीचर भी व्यस्थित होना चाहिए. इससे सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है. आपके घर के मुख्य द्वार पर कोई कचरा नहीं होना चाहिए. वहीं दरवाजे से चरमराने वाला शोर नहीं आना चाहिए. 

4. मां लक्ष्मी के पैर के चिन्ह- मां लक्ष्मी जी के पैर के चिन्ह को घर के मुख्य दरवाजे पर अंकित करें. ध्यान रहे, पैरों के ये निशान घर के अंदर की तरफ हों. इससे यह सुनिश्चित होगा कि वह दिवाली की रात माता लक्ष्मी सीधे आपके घर चली आएं और आपको आशीर्वाद दें.

5. तोरण-  मान्यता है कि दिवाली के दिन मां लक्ष्मी भक्तों के घरों में वास करने आती हैं. इसलिए घर के मुख्य दरवाजे पर आगमन उनके स्वागत के लिए विधि-विधान से तोरण बनाना चाहिए. आम और केले के पत्तों से तोरण बनाना शुभ होता है. पुष्प का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. 

6. तैरती हुई पंखुड़ियां- पानी में मोमबत्तियों के साथ फूलों की तैरती हुईं पंखुड़ियां बहुत अच्छा वास्तु माना जाता है. इसको आप अपने लिविंग रूम में भी रख सकते हैं. 

 

 

Advertisement
Advertisement