Diwali 2021 vastu tips: दिवाली पर हर किसी की कामना होती है कि मां लक्ष्मी का उनके घर में आगमन हो और सर्वसमृद्धि का आशीर्वाद मिले. इस बार दिवाली का पर्व 4 नबंवर 2021 (गुरुवार) को मनाया जाएगा. दिवाली पर पूजा-अर्चना के अलावा कुछ सरल वास्तु के प्रयोग भी अपनाए जाएं तो मां लक्ष्मी की कृपा हमेशा बनी रहती है. माना जाता है कि इन दिनों किए गए उपाय से घर-परिवार में सुख-समृद्धि आती है. आइए जानते हैं दिवाली पर किए जाने वाले वास्तु के उपाय के बारे में.
करें ये उपाय:
1. मान्यता है कि मां लक्ष्मी वहीं आती हैं, जहां साफ सफाई होती है. इसलिए अपने घर को अच्छी तरह साफ करें. इसके अलावा घर की बेकार पुरानी चीजों को फेंक दें, क्योंकि ये चीजें घर में सकारात्मक ऊर्जा को प्रवेश करने से रोकती हैं. उन सभी पुरानी पत्रिकाओं, कपड़ों, टूटे फर्नीचर, क्रॉकरी या बच्चों के खिलौने को घर से हटा दें जो कभी इस्तेमाल नहीं होने वाले हैं.
2. उन उपेक्षित कोनों सहित पूरे घर को साफ करें, जिन पर शायद ही कभी ध्यान दिया जाता है. यदि संभव हो तो अपने पूरे घर को दोबारा से पेंट करा दें, इससे सभी जगह अच्छी तरह साफ हो जाएंगी.
3. सेंधा नमक को पानी में मिलाकर घर के कोने-कोने में इस घोल का छिड़काव करें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, नमक में घर के भीतर सभी बुरी ऊर्जाओं को अवशोषित (खत्म करने) करने का गुण होता है. नकारात्मकता को दूर करने के लिए फर्श को पोछते समय चुटकी भर सादा नमक या 'सेंधा नमक' मिलाएं. इसके अलावा अपने घर या ऑफिस के चारों कोनों में कांच के कटोरे में भरकर सेंधा नमक रखें.
4. दिवाली रोशनी का पर्व है, इसलिए सुनिश्चित कर लें, कि घर का कोई कोना अंधेरे में न रहे. क्योंकि माना जाता है कि अंधेरे में बुरी शक्तियों का वास होता है. इसलिए घर के हर कोने को रोशन रखें. आप इन कोनों में रंगीन बल्ब लगाकर भी प्रकाशमान कर सकते हैं.
5. घर की सजावट के लिए अलग-अलग दिशाओं के लिए विशिष्ट रंगीन प्रकाश बल्बों का उपयोग करें. जैसे उत्तर दिशा में नीले, पीले और हरे रंग के प्रकाश बल्ब लगाएं. पूर्व दिशा में लाल, नारंगी और पीले रंग के बल्बों का अधिक प्रयोग करें. दक्षिण दिशा में सफेद, नील, बैंगनी और लाल रंग के बल्बों से सजाएं और पश्चिम दिशा में अधिक पीले, नारंगी, गुलाबी और ग्रे लाइट बल्ब लगाएं.
6. दिवाली पर घर में सौभाग्य, सुख और सफलता लाने के लिए मुख्य द्वार को 'बंदनवार' यानि'तोरण' से सजाएं. यदि'तोरण' उपलब्ध नहीं है तो शुभ प्रतीकों के साथ किसी अन्य 'तोरण' का भी उपयोग किया जा सकता है.
7. वास्तु शास्त्र में आपके घर का मुख्य द्वार आने वाले अवसरों से जुड़ा है, इसलिए अपने द्वार में कोई रुकावट न छोड़ें. सुनिश्चित करें कि दरवाजा पूरी तरह से खुलता है और उसके रास्ते में कोई अव्यवस्था या रुकावट तो नहीं है.
8. घर के मुख्य दरवाजे पर रोशनी अच्छी होनी चाहिए. इसके अलावा मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए इस गेट को अच्छे से सजाएं. यहां मां लक्ष्मी के घर में प्रवेश करते हुए पद चिन्ह या रंगोली भी बना सकते हैं.
9. घर में फव्वारा बहुत शुभ होता है. कहते हैं कि इसका बहता हुआ पानी घर की सारी नकारात्मकता को सोख लेता है और साथ ले जाता है. इसलिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा में एक छोटा पानी का फव्वारा लगाएं.
10. वास्तु शास्त्र के अनुसार, उत्तर दिशा धन के स्वामी 'कुबेर' द्वारा शासित होती है और इसे 'कुबेर-स्थानम' के नाम से जाना जाता है. यह दिशा तिजोरी रखने के लिए सबसे अच्छी जगह है जहां आप अपना कीमती सामान रखते हैं. अपने कीमती सामान के साथ तिजोरी में मां लक्ष्मी की मूर्ति रखने से भी लाभ मिलेगा.