scorecardresearch
 

Happy Durga Ashtami Wishes 2021: दुर्गा अष्टमी आज, अपनों को भेजें ये लेटेस्ट बधाई संदेश

Maha Ashtami 2021: शारदीय नवरात्रि में आज अष्टमी तिथि है. आज के दिन दुर्गा मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि मां महागौरी पापों का नाश करती हैं और भक्तों को इससे मुक्ति दिलाती हैं. वैसे तो नवरात्रि में हर तिथि और देवी मां का हर स्वरूप की पूजा का विशेष विधान है, लेकिन अष्टमी तिथि को महाअष्टमी कहा जाता है. आज के दिन देवी मां की कृपा उसके हर भक्त पर रहे, इसलिए लोग अपने परिजनों और मित्रों को शुभकामना संदेश भेजते हैं.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दुर्गा अष्टमी पर भेजें शुभकामना संदेश
  • आज मां महागौरी की पूजा

Durga Ashtami Wishes 2021: शारदीय नवरात्रि में आज अ​ष्टमी तिथि है, यानि दुर्गा मां के आठवें स्वरूप मां महागौरी का दिन. महागौरी भक्तों से प्रसन्न होकर पापों का नाश करती हैं और उनकी हर मनोकामना पूरी करती हैं. इस साल नवरात्रि दो तिथियां एक साथ होने की वजह से नवरात्र 8 दिन के रहे. हालांकि देवी के नौ स्वरूपों का पूजन तिथि के अनुसार हुआ. आज अष्टमी तिथि है. इसे महाअष्टमी या दुर्गा अष्टमी भी कहा जाता है. इस दिन का विशेष महत्व है. देवी मां की विशेष कृपा रहे, इसके लिए दुर्गाष्टमी पर आप अपने परिजनों और रिश्तेदारों को विशेष शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

Advertisement

मित्रों और परिजनों को भेजें ये संदेश 

1- कुमकुम भरे कदमों से आए मां दुर्गा आपके द्वार
सुख संपत्ति मिले आपको अपार.
महाष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं.

2- हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे, दिल में सदा तू भक्ति दे
करुं पूजा मैं तेरी हर कदम,सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे
महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

 

3. क्या है पापी क्या है घमंडी, मां के दर पर सभी शीश झुकाते,
 मिलता है चैन तेरे दर पर मैया, झोली भर के सभी है जाते.
Happy Durga Ashtami 2021

4. सरस्वती का हाथ हो, 
मां गौरी का साथ हो, गणेश का निवास हो
मां दुर्गा के आशीर्वाद से आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो.
महाअष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं

5. माता तेरे चरणों में, भेंट हम चढ़ाते हैं,
कभी नारियल तो, कभी फूल चढ़ाते हैं,
और झोलियां भर-भर के, तेरे दर से लाते हैं.
आपको और आपके पूरे परिवार को
दुर्गा अष्टमी 2021 की बहुत-बहुत बधाई

Advertisement

6.  मां भारती झोली खाली,
 मां अम्बे वैष्णो वाली, मां संकट हरने वाली,
 मां विपदा मिटाने वाली
मां के सभी भक्तों को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं.

 

6.  है चारों ओर माता के चर्चे हजार, 
आओ सब मिलकर चलें दरबार, 
कृपा मां की हम पर होने लगी, 
जगमग ज्योति मां तेरी जगने लगी.
Happy Durga Ashtami!

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement