scorecardresearch
 

Falgun Month 2025: फाल्गुन माह शुरू, होली से लेकर महाशिवरात्रि तक देखें व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट

Falgun Month 2025: फाल्गुन में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व बताया गया है. फाल्गुन का महीना पर्व-त्योहारों के लिहाज से भी बहुत खास माना जाता है. इस महीने होली, महाशिवरात्रि और आमलकी एकादशी जैसे कई प्रमुख त्योहार आने वाले हैं.

Advertisement
X
फाल्गुन में होली, महाशिवरात्रि और आमलकी एकादशी जैसे कई प्रमुख त्योहार आने वाले हैं.
फाल्गुन में होली, महाशिवरात्रि और आमलकी एकादशी जैसे कई प्रमुख त्योहार आने वाले हैं.

Falgun Month 2025: हिंदू कैलेंडर का आखिरी महीना फाल्गुन आज से प्रारंभ हो रहा है. इस महीने की शुरुआत शोभन योग में हो रही है. फाल्गुन में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व बताया गया है. फाल्गुन का महीना पर्व-त्योहारों के लिहाज से भी बहुत खास माना जाता है. इस महीने होली, महाशिवरात्रि और आमलकी एकादशी जैसे कई प्रमुख त्योहार आने वाले हैं. आइए इस महीने आने वाले व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट देखते हैं.

Advertisement

फाल्गुन में आने वाले प्रमुख व्रत-त्योहार
13 फरवरी, गुरुवार- फाल्गुन माह का शुभारंभ, प्रतिपदा तिथि, ललिता जयंती
16 फरवरी, रविवार- द्विजप्रिय संकष्टी चतुर्थी
18 फरवरी, मंगलवार- यशोदा जयंती
20 फरवरी, गुरुवार- कालाष्टमी व्रत
24 फरवरी, सोमवार- विजया एकादशी
25 फरवरी, मंगलवार- भौम प्रदोष व्रत
26 फरवरी, बुधवार- फाल्गुन शिवरात्रि, महाशिवरात्रि, महाकुंभ का अंतिम स्नान
27 फरवरी, गुरुवार- फाल्गुन अमावस्या
28 फरवरी, शुक्रवार- फाल्गुन शुक्ल पक्ष प्रारंभ, प्रतिपदा ति​​थि
1 मार्च, शनिवार- फुलैरा दूज, रामकृष्ण जयंती
3 मार्च, सोमवार- फाल्गुन विनायक चतुर्थी
4 मार्च, मंगलवार- स्कन्द षष्ठी
5 मार्च, बुधवार- मासिक कार्तिगाई
6 मार्च, गुरुवार- रोहिणी व्रत
7 मार्च, शुक्रवार- मासिक दुर्गाष्टमी, होलाष्टक का प्रारंभ
10 मार्च, सोमवार- आमलकी एकादशी, नृसिंह द्वादशी
11 मार्च, मंगलवार- आमलकी एकादशी पारण, भौम प्रदोष व्रत
13 मार्च, गुरुवार- होलिका दहन, छोटी होली, फाल्गुन पूर्णिमा व्रत
14 मार्च, शुक्रवार- होली, चैतन्य महाप्रभु जयंती, पहला चंद्र ग्रहण, फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान और दान

Advertisement

ग्रह गोचर
19 फरवरी- सूर्य देव का शतभिषा नक्षत्र में प्रवेश
22 फरवरी- बुध का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश
27 फरवरी- बुध का मीन राशि में गोचर
2 मार्च-  बुध का उत्तराभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश
2 मार्च- शुक्र वक्री
2 मार्च- शनि का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश
4 मार्च- सूर्य का पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश
14 मार्च- सूर्य का मीन राशि में गोचर करेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement