Hanuman Jayanti 2024: हनुमान जी का प्राकट्य चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को हुआ था. कुछ लोग मानते हैं कि हनुमान जी का अवतरण छोटी दीपावली को हुआ था. हनुमान जयंती पर हनुमान जी की विशेष पूजा करने का प्रावधान है, ऐसा करके हम अपने जीवन में आने वाली तमाम बाधाओं को दूर कर सकते हैं. इस दिन विशेष तरह के प्रयोगों से हम ग्रहों को भी शांत कर सकते हैं. इस बार हनुमान जयंती 23 अप्रैल यानी कल मनाई जाएगी.
हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त (Hanuaman Jayanti 2024 Shubh Muhurat)
चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जयंती का व्रत रखा जाता है. इस बार हनुमान जयंती की पूर्णिमा तिथि इस बार 23 अप्रैल यानी कल सुबह 3 बजकर 25 मिनट से शुरू होगी और तिथि का समापन 24 अप्रैल, बुधवार को सुबह 5 बजकर 18 मिनट पर होगा. उदयातिथि के अनुसार, हनुमान जयंती इस बार 23 अप्रैल, मंगलवार को ही मनाई जाएगी.
हनुमान जयंती शुभ योग (Hanuman Jayanti 2024 Shubh Yog)
हनुमान जयंती इस बार बहुत खास मानी जा रही है. दरअसल, हनुमान जयंती पर कुछ खास संयोग बनने जा रहे हैं. दरअसल, हनुमान जयंती मंगलवार के दिन ही पड़ रही है. साथ ही इस दिन हनुमान जयंती चित्रा नक्षत्र और वज्र योग का संयोग बनने जा रहा है. इन शुभ योगों में भी हनुमान जी की पूजा की जा सकती है. साथ ही हनुमान जी की उपासना अभिजीत मुहूर्त में करें.
अभिजीत मुहूर्त- अभिजीत मुहूर्त 23 अप्रैल यानी कल सुबह 11 बजकर 53 मिनट से शुरू होगा और समापन दोपहर 12 बजकर 46 मिनट पर होगा.
चित्रा नक्षत्र- चित्रा नक्षत्र 22 अप्रैल को रात 8 बजे शुरू होगा और समापन 23 अप्रैल को रात 10 बजकर 32 मिनट पर होगा.
वज्र योग- वज्र योग 23 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगा और समापन 24 अप्रैल को सुबह 4 बजकर 57 मिनट पर होगा.
हनुमान जयंती पूजन विधि (Hanuman Jayanti Pujan Vidhi)
उत्तर पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा रखें. फिर उसके बाद हनुमान जी के साथ श्रीराम के चित्र की स्थापना करें, साथ ही हनुमान जी को लाल और श्रीराम को पीले फूल चढ़ाएं. हनुमान जी को लड्डुओं का भोग लगाएं और तुलसी भी अर्पित करें.
कैसे करें हनुमान जी की पूजा
पहले श्रीराम के मंत्र 'ऊं राम रामाय नम:' का जाप करें, फिर हनुमान जी के मंत्र 'ऊं हं हनुमते नम:' का जाप करें.
हनुमान जयंती के उपाय
1. सेहत संबंधी समस्या हो तो हनुमान जयंती के दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करें, हनुमान जी को सिंदूर, लाल फूल और मिठाई अर्पित करें. इसके बाद हनुमान जी के सामने हनुमान बाहुक का पाठ करें, सेहत की बेहतरी के लिए भी प्रार्थना करें.
2. आर्थिक लाभ और कर्ज मुक्ति की समस्या आ रही हो तो हनुमान जी के सामने चमेली के तेल का दीपक जलाएं, हनुमान जी को गुड़ का भोग लगाएं. इसके बाद हनुमान चालीसा का 11 बाद पाठ करें, संभव हो तो इस दिन मीठी चीजों का दान करें.