scorecardresearch
 

Happy Diwali 2021: दिवाली पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें ये बधाई संदेश, लेटेस्ट शायरी के साथ दें शुभकमानाएं

Happy Diwali Wishes in Hindi: दिवाली का पर्व आज पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है. मां लक्ष्मी और गणेश जी का पूजन शाम को होगा, लेकिन उससे पहले आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बधाई संदेश देकर दिवाली की शुभकानाएं दे सकते हैं. यहां देखें Facebook, Whatsapp के जरिए दिवाली की शुभकामनाएं देने के साथ कुछ खास शुभ संदेश. 

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां लक्ष्मी और गणेश जी का होता है पूजन
  • SMS से भेजें बधाई बोलें- 'हैप्पी दिवाली'

Happy Diwali 2021 Wishes, Quotes, Wishes Messages, SMS, Status for Whatsapp and Facebook: दिवाली के त्योहार को लेकर आज सुबह से ही तैयारियां शुरू हो गईं. हर सनातनी के घर में पूजन की तैयारी चल रही हैं. मां लक्ष्मी के स्वागत के लिए भक्त उत्साहित हैं. मान्यता है कि इस दिन मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर घर में वास करती हैं. मां लक्ष्मी और गणेश जी की कृपा से साल भर धन दौलत की कमी नहीं रहती है और घर खुशियों से भरा रहता है. दिवाली के इस शुभ अवसर पर लोग अपने मित्रों और रिश्तेदारों को शुभकामना संदेश भी भेजते हैं. इसलिए हम आपके लिए लाएं हैं ​कुछ खास संदेश, जिन्हें आप Facebook, Whatsapp के जरिए भेजकर दिवाली की शुभकामनाएं दे सकते हैं. . 

Advertisement

दिवाली पर भेजें ये संदेश (Shubh Deepavali Quotes in hindi)


1. नव दीप जले नव फूल खिले, नित नई बहार मिले
दीपावली के पावन अवसर पर आपको मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिले.
Happy Deepavali 2021

2. पूरा जहां जगमगाया, फिर से त्योहार रोशनी का आया
कोई तुम्हे हम से पहले ना दे दे बधाई,
इसलिए ये पैगाम-ए-मुबारक सबसे पहले तुम्हे भिजवाया.
Happy Diwali 2021

3. पूजा की थाली, रसोई में पकवान.
आंगन में दिया, खुशियां हो हजार.
हाथों में फुलझारिया, रोशन हो जहां.
बारक हो आपको दीवाली का त्योहार
Happy Diwali 2021

4. रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाए.
हर शहर यूं लगे मानो अयोध्या हो,
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं.
Happy Deepavali 2021

5. धन लक्ष्मी से भर जाए घर हो वैभव अपार,
खुशियों के दीपों से सज्जित हो सारा संसार.
आंगन आए बिराजे लक्ष्मी करे विश्व सत्कार,
मन आंगन में उजाला भर दे दीपों का त्योहार.
Happy Deepavali 2021

Advertisement


6. दीप ही ज्योति का प्रथम तीर्थ है,
कायम रहे इसका अर्थ वरना व्यर्थ है.
आशीषों की मधुर छांव इसे दे दीजिए,
प्रार्थना-शुभकामना हमारी ले लीजिए.
Happy Deepavali 2021


7.दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,
सूरज की किरणे, खुशियों की बोछार,
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आप को दीवाली का त्योहार
Happy Deepavali 2021

 

Advertisement
Advertisement