scorecardresearch
 

Happy karwa chauth 2019: जीवनसाथी को whatsapp पर भेजें ये मैसेज

wishes for karwa chauth: करवा चौथ (Karva Chauth) का चांद आसमान पर नजर आते ही सुहागिनों के आंखों की चमक बढ़ गई. पूरे विधि विधान से चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ पति की लंबी आयु की कामना के साथ व्रत का परायण कर रही हैं. इस खास मौके पर आप भी अपने जीवनसाथी को ये संदेश भेजकर उन्हें अपने मन के अहसास करा सकती हैं.

Advertisement
X
Karwa Chauth 2019: karwa Chauth 2019 Messages for husband Messages for Wife karva Chauth status wishes
Karwa Chauth 2019: karwa Chauth 2019 Messages for husband Messages for Wife karva Chauth status wishes

Advertisement

करवा चौथ (Karva Chauth) का चांद आसमान पर नजर आते ही सुहागिनों के आंखों की चमक बढ़ गई. पूरे विधि विधान से चंद्रमा को अर्घ्य देने के साथ पति की लंबी आयु की कामना के साथ व्रत का परायण कर रही हैं. इस खास मौके पर आप भी अपने जीवनसाथी को ये संदेश भेजकर उन्हें अपने मन के अहसास करा सकती हैं.

तुमसे रूठ भी जाऊं मेरे प्रिय,

तुम्हारे लौटने का इंतजार होता है

तैरती खामोशियों के मंजर पर,

'सुनो तो' का असर हर बार होता है

शिकवे अपनी जगह इस रिश्ते में,

मुस्कुराना ही मनुहार होता है

संग ना महज आसां राहों का मगर,

दुखो पर भी मेरा अधिकार होता है

मन की गिरह जब-जब खुले,

नई शुरुआत जैसे त्यौहार होता है

व्रत.पूजन सब तुम्हारी खातिर,

चांद से सजदा मेरा हर बार होता .

Advertisement

यह कैसा रिश्ता सात फेरों में बंधा,

शिकायत जिनसे उन्हीं से प्यार होता है।

 करवा चौथ की शुभकामनाएं

आपका चेहरा चांद से कम नहीं है

आप साथ हैं तो किसी बात का गम नहीं है

आप हैं तो हैं हमारे चेहरे पर खुशियां

आपकी बाहों में दम निकल जाए तो गम  नहीं है

Happy Karva Chauth 2019

चांद की पूजा करके, करती हूं मैं

तुम्हारी सलामती की दुआ

तुझे लग जाए मेरी भी उमर

गम रहे हर पल तुझसे जुदा

Happy Karva Chauth 2019

व्रत रखा है मैंने

बस एक प्यारी-सी ख्वाइश के साथ

हो लम्बी उम्र तुम्हारी और

हर जन्म मिले हमें एक-दूसरे का साथ

Happy Karva Chauth 2019

सात जन्म का साथ है अपना

तेरा साथ मिले हर जनम में

चाहे दुनिया कितना भी कहे

तुम ही मिलो मुझे जनम जनम में

Happy Karva Chauth 2019

जो हमें आपकी एक झलक मिल जाती है

चांद की तपस्या सफल हो जाती है

हम तो बैठे हैं आपके इंतजार में

आप आएं और ये व्रत पूरा कर जाएं

Happy karva Chauth 2019

करवा चौथ का ये त्योहार

आए और लाए खुशियां हज़ार

यही है दुआ हमारी

आप हर बार मनाएं ये त्योहार

सलामत रहें आप और आपका परिवार

Happy karva Chauth 2019

Advertisement

मेहंदी का लाल रंग आप के प्यार की गहराई दिखाता है

माथें पर लगाया हुआ सिन्दूर आपकी दुआएं दिखता है

गले में पहना हुआ मंगलसूत्र हमारा मजबूत रिश्ता दिखता है

Happy karva Chauth 2019

करवा चौथ का पावन व्रत आपके लिये मैंने किया है

क्योंकि आपके ही प्रेम और सम्मान ने

मेरे जीवन को नया रंग दिया है

Happy karva Chauth 2019

दिल मेरा फिर से तेरा प्यार मांगे

प्यासे नयना फिर से तेरा दीदार मांगे

प्रेम और स्नेह से प्रकाशित हो दुनिया मेरी

ऐसा साथी पूरा जग संसार मांगे

Happy karva Chauth 2019

चांद की रोशनी ये पैगाम लाई

करवा चौथ पर सबके मन में खुशियां लाई

सबसे पहले हमारी तरफ से आपको

करवा चौथ की ढेर सारी बधाई

Happy karva Chauth 2019

Advertisement
Advertisement