Hariyali Amavasya 2024: आज हरियाली अमावस्या है. हरियाली अमावस्या हरियाली तीज से तीन दिन पहले आती है. सनातन धर्म में हरियाली अमावस्या को अत्यंत शुभ माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव के अर्धनारीश्वर स्वरूप की पूजा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है. हरियाली अमावस्या के दिन महादेव की पूजा-अर्चना के अलावा वृक्ष रोपण का भी विशेष महत्व बताया गया है. इस दिन पेड़-पौधों से जुड़े कुछ दिव्य उपाय बहुत कल्याणकारी माने जाते हैं.
हरियाली अमावस्या पर जरूर करें ये दिव्य उपाय
1. भविष्य पुराण में लिखा है कि निसंतान लोगों के लिए वृक्ष ही संतान हैं. जो वृक्ष लगाते हैं, उनके लौकिक-पारलौकिक कर्म वृक्ष ही करते हैं. इसलिए जिनके संतान नहीं है, उन्हें इस दिन अवश्य वृक्ष लगाने चाहिए.
2. धन से संबंधित परेशानियों से राहत पाने के लिए हरियाली अमावस्या पर आंवले के पेड़ की पूजा करें और शाम के समय पेड़ के नीचे घी का दीपक लगाएं.
3. संतान प्राप्ति के लिए इस दिन नीम के पेड़ की पूजा करने का विधान है. ऐसी मान्यता है कि इससे रोगों का भी नाश होता है. हरियाली अमावस्या पर इसके रोपण से पितृदोष शांत हो जाते हैं.
4. शास्त्रों केअनुसार, पीपल के वृक्ष में तीनों देव यानी ब्रह्मा, विष्णु और शिव का वास होता है. हरियाली अमावस्या पर इसकी पूजा करने से शनि की महादशा से छुटकारा मिलता है.
5. वट वृक्ष को बरगद का पेड़ भी कहते हैं. शास्त्रों में जिक्र है कि हरियाली अमावस्या पर इसकी पूजा से अखंड सौभाग्य मिलता है. परिवार में सुख-शांति आती है.
6. सावन में बेलपत्र के पेड़ की पूजा से समस्त पापों का विनाश हो जाता है. कहते हैं अमावस्या तिथि पर बेलपत्र के पेड़ की पूजा करनी चाहिए.