scorecardresearch
 

Hariyali Teej 2022 Date: इस दिन है हरियाली तीज, महिलाएं शुरू कर दें तैयारी, जानें डेट, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

Hariyali Teej 2022 Date: सावन का महीना शुरू हो गया है. इस महीने में हरियाली तीज आती है. हरियाली तीज का हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है. इस दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा की जाती है. इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत रखती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं.

Advertisement
X
हरियाली तीज 2022
हरियाली तीज 2022
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 31 जुलाई 2022 को मनाया जाएगा हरियाली तीज का त्योहार
  • इस दिन की जाती है भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा

Hariyali Teej 2022 Date: हरियाली तीज शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. हरियाली तीज आमतौर पर नाग पंचमी के दो दिन पहले आती है. इस साल हरियाली तीज का त्योहार 31 जुलाई 2022, रविवार के दिन मनाया जाएगा. हरियाली तीज का त्यौहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन का प्रतीक है. इस दिन महिलाएं माता पर्वती की पूजा करती हैं और सुखी विवाहित जीवन के लिए प्रार्थना करती हैं. इस दिन महिलाएं नए कपड़े पहनती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं. हरियाली तीज का त्योहार मुख्य रूप से राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखण्ड में मनाया जाता है. हरियाली तीज को छोटी तीज व श्रावण तीज के नाम से भी जाना जाता है. कजरी तीज, जो हरियाली तीज के पंद्रह दिन बाद आती है, उसे बड़ी तीज कहा जाता है. आइए जानते हैं हरियाली तीज का शुभ मुहूर्त, पूजा का समय और विधि.

Advertisement

हरियाली तीज शुभ मुहूर्त (Hariyali Teej 2022 Shubh Muhurat)

हरियाली तीज रविवार, जुलाई 31, 2022 को
तृतीया तिथि प्रारम्भ - जुलाई 31, 2022 को सुबह 02 बजकर 59 मिनट पर शुरू
तृतीया तिथि समाप्त - अगस्त 01, 2022 को सुबह 04 बजकर 18 मिनट पर खत्म

हरियाली तीज का महत्व (Hariyali Teej Importance)

हरियाली तीज का पर्व हर साल श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. इसे श्रावणी तीज भी कहते हैं. ये व्रत अत्यंत पावन और फलदायी व्रत माना जाता है. क्योंकि मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती का पुनर्मिलन हुआ था. हरियाली तीज के दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार  कर अपने पति की लम्बी उम्र और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखती हैं. सुहागिन महिलाओं के लिए हरियाली तीज का बहुत खास महत्व होता है. इस दिन महिलाएं पूरी श्रद्धा से भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं.  

Advertisement

हरियाली तीज पूजा विधि (Hariyali Teej 2022 Puja Vidhi)

इस दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और हरे रंग के कपड़े पहनें. इसके बाद घर की साफ-सफाई करें और तोरण से सजाएं. मंदिर के सामने चौकी पर मिट्टी में गंगाजल मिलाकर शिवलिंग रखें. इसके बाद भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश की प्रतिमा बनाएं. सभी देवताओं की पूजा करें. इस दिन महिलाएं रात पर जागकर पूजा करती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती के भजन करती हैं. 

हरियाली तीज शुभ योग (Hariyali Teej 2022 Shubh Yog)

हरियाली तीज पर इस साल कई शुभ योग बनने जा रहे हैं. इस साल हरियाली तीज पर शाम 12 बजकर 09 मिनट से 01 बजकर 01 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. इसके बाद 2 बजकर 20 मिनट से 1 अगस्त 2022 की सुबह 6 बजकर 4 मिनट तक रवि योग बन रहा है. 

 

Advertisement
Advertisement