scorecardresearch
 

होली, यानी उमंग और अध्यात्म के मेल का त्योहार

पूरे देश में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर ओर मस्ती के रंग छाए हुए हैं. सारे गमों और जिंदगी की जद्दोजहद भुलाकर लोग रंगों का त्योहार मना रहे हैं. यह उमंग, उत्साह और अध्यात्म के मेल का त्योहार है.

Advertisement
X
हर किसी पर चढ़ा उमंग का रंग
हर किसी पर चढ़ा उमंग का रंग

पूरे देश में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. हर ओर मस्ती के रंग छाए हुए हैं. सारे गमों और जिंदगी की जद्दोजहद को भुलाकर लोग रंगों का त्योहार मना रहे हैं. यह उमंग, उत्साह और अध्यात्म के मेल का त्योहार है.

Advertisement

शहर चाहे कोई भी हो, रंगा है एक ही रंग में. कृष्ण की नगरी मथुरा से लेकर शिव की नगरी बनारस तक पारंपरिक रंगों की बौछार है. दिल्ली से लेकर पटना और कोलकाता तक त्योहार का रंग अपना असर दिखला रहा है.

होली का बात हो, तो बम बम भोले की नगरी काशी को कोई कैसे भूल सकता है. वाराणसी में होली का अंदाज सबसे मस्त है. गंगा के घाटों पर, हर गली मोहल्ले में यहां होली का सुरूर छाया हुआ है. तबले की ताल, हरमोनियम की धुन, झाल की झंकार और ढोलक की थाप...गंगा किनारे वाले होली कुछ इसी अंदाज में मनाते हैं. हंसते-गाते हैं, झूमते-नाचते हैं और गीत-संगीत के जरिए रंगों का यह त्योहार मनाते हैं. इसमें दो राय नहीं कि बनारसियों की होली अपने आप में मस्ती का पर्याय है. इसमें त्योहार की खुशी भी है और भाईचारा का भाव भी.

Advertisement

बनारस की होली खास है, तो भगवान कृष्ण की नगरी वृंदावन का अंदाज भी कम खास नहीं. यहां तो एक हफ्ते पहले से होली की हुड़दंग शुरू हो जाती है, जिसे देखने खासतौर पर देसी विदेशी सैलानी बड़ी तादाद में इकट्ठा होते हैं. यूं ही नहीं कहते कि जो रंग मथुरा में दिखता है, वह बैकुंठ तक में नहीं दिखता. जिस उमंग में भक्ति का रंग चढ़ा हो, हंसी-ठिठोली के साथ पारंपरिक अंदाज का सुरूर हो, उस रंग के क्या कहने. पूरे ब्रज इलाके में होली का उत्सव का यही रंग दिखता है.

ब्रज की लट्ठमार होली तो पूरी दुनिया में मशहूर है. दुनिया को प्रेम का संदेश देने वाली नगरी में प्यार जताने का यह अंदाज, लाठियों की खटखट के बावजूद कम लुभावना नहीं. दरअसल, यह मार नहीं, प्यार है. प्यार से भरी ऐसी मनुहार कि चोट खाकर भी उफ्फ करने का जी नहीं करता. यही मार और प्यार होली पर दुनिया भर के सैलानियों को मथुरा-वंदावन खींच लाता है. इसमें शामिल होने देश के अलग-अलग हिस्सों से मस्तों की टोली पहुंचती है.

पूरे ब्रज इलाके में होली पांच दिन की होती है. जब पूरे देश से रंग का खुमार उतरना शुरू होता है, तब भी यहां उमंग चरम पर होता है. तैयारी तो महीने भर से शुरू हो जाती है. इसकी आहट गली-गली में सुनाई देती है. इस्कॉन टेंपल से लेकर बांके बिहारी मंदिर तक आयोजन भव्य पैमाने पर होता है. होली के पांचों दिन बांके बिहारी मंदिर के आगे रंग में सराबोर हजारों का हुजूम जमा होता है.

Advertisement

वृंदावन और फागुन का रिश्ता काफी पुराना है और होली का नाम लेते ही मथुरा, वृंदावन की गलियां बरबस ही याद आ जाती हैं. वृंदावन की गलियों में होली का मतलब होता है, कृष्ण और राधा की अठखेलियां, जहां कृष्ण राधा को होली खेलने के लिए मना रहे हैं और मयूर नृत्य से उन्हें रिझाने की कोशिश कर रहें हैं. लेकिन जैसे ही कृष्ण होली खेलने राधा के पास जाते हैं, तभी शुरू होती है लट्ठमार होली, जिससे वृंदावन की होली का आगाज होता है. इसमें राधा, कृष्ण को अपने पास आने से रोकती हैं और रंग लगाने पर लाठी से मारने की धमकी देती हैं.

होली मतलब फगुआ या कहें फगुआ मतलब होली...बिहार के पारंपरिक गीत, जिसे सुनते ही तन-बदन होली के रंग से सराबोर हो जाता है. गंगा किनारे लोकगायकों की टोली से उभरते गीत बताते हैं कि बिहार में होली का मतलब क्या होता है, मस्ती का रंग क्या होता है.

देश के कुछ हिस्सों में विशुद्ध अंदाज में परंपराएं मौजूद हैं, जिनमें पश्चिम बंगाल का नाम ऊपर है. यहां डोल जात्रा के साथ वसंत उत्सव का आगाज होता है. भगवान श्रीकृष्ण की आराधना और वसंत ऋतु के आगमन पर डोल जात्रा निकाली जाती है. डोल जात्रा के साथ शुरू हुई होली अबीर के रंगों से और रंगीन हो जाती है.

Advertisement
Advertisement