scorecardresearch
 

Karwa Chauth Vrat 2021: करवा चौथ पर आज भूलकर भी ना करें ये गलतियां, नवविवाहिता भी रखें ख्याल

First Karva Chauth Vrat Mistakes to Avoid: करवा चौथ का व्रत अपने नियमों को लेकर काफी कठिन माना जाता है. जो पहले से व्रत करती आ रही हैं, उन्हें तो जानकारी होती है, लेकिन जो नवविवाहित लड़कियां पहली बार व्रत करती हैं, उनसे अंजाने में गलती हो ही जाती हैं. ऐसे में यदि आप पहली बार व्रत रख रही हैं, या वर्षों से रखती चली आ रही हैं. व्रत करने के नियमों को ध्यान से समझ लें.

Advertisement
X
करवा चौथ पर भूलकर भी न करें ये गलतियां
करवा चौथ पर भूलकर भी न करें ये गलतियां
स्टोरी हाइलाइट्स
  • करवा चौथ के दिन देर तक नहीं सोना है
  • परिवार के किसी भी सदस्य को न जगाएं

Karwa Chauth 2021: कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि यानि रविवार, 24 अक्टूबर को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा. यह व्रत सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए रखती हैं. सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि ये व्रत सूर्योदय से पहले शुरू होता है. इस व्रत के कई नियम हैं, जिन्हें याद रखना जरूरी है. वहीं जो महिलाएं इस व्रत को रख रही हैं, उन्हें व्रत के दिन ऐसे काम नहीं करने चाहिए जो इस दिन करने की मनाही है. इससे व्रत का फल नहीं मिलता है. 

Advertisement

इन काम को करने से बचें 
1. करवा चौथ के दिन देर तक न सोएं क्योंकि व्रत सूर्योदय के साथ शुरू होता है. 
2. पूजा-पाठ में भूरे और काले रंग को शुभ नहीं माना जाता है. हो सके तो इस दिन लाल रंग के कपड़े ही पहनें क्योंकि लाल रंग प्यार का प्रतीक माना जाता है. 
3. व्रत रखने वाली महिलाओं को इस दिन घर के किसी भी सोते हुए सदस्य के उठाना नहीं चाहिए. हिंदू शास्त्रों के अनुसार करवा चौथ के दिन किसी सोते हुए व्यक्ति को नींद से उठाना अशुभ होता है. 
4. सास की दी गई सरगी करवाचौथ पर शुभ मानी जाती है. व्रत शुरू होने से पहले सास अपनी बहू को कुछ मिठाइयां, कपड़े और श्रृंगार का सामान देती है. सरगी का भोजन करें और भगवान की पूजा करके निर्जला व्रत का संकल्प लें. 
5. व्रत करने वाली महिलाओं को अपनी वाणी पर नियंत्रण रखना चाहिए. महिलाओं को घर में किसी बड़े का अपमान नहीं करना चाहिए.
6. शास्त्रों में कहा गया है कि करवा चौथ व्रत के दिन महिलाओं को पति से झगड़ा नहीं करना चाहिए. झगड़ा करने से आपको व्रत का फल नहीं मिलेगा. 
7. करवाचौथ के व्रत के दिन सफेद चीजों का दान करने से बचें. जैसे सफेद कपड़े, दूध, चावल, दही और सफेद मिठाई दान न करें.
8. आज के दिन नुकीली चीजों के इस्तेमाल से बचें. सुई-धागे का काम न करें. कढ़ाई, सिलाई या बटन टाकने का आज के दिन न करें तो अच्छा है.

Advertisement

शुभ मुहूर्त (Karwa Chauth shubh muhurat 2021)
ज्योतिषाचार्य डॉ. अरविंद मिश्र ने बताया कि रोहिणी नक्षत्र में चांद निकलेगा और पूजन होगा. कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि इस साल 24 अक्टूबर 2021, रविवार सुबह 3 बजकर 1 मिनट पर शुरू होगी, जो अगले दिन 25 अक्टूबर को सुबह 5 बजकर 43 मिनट तक रहेगी. इस दिन चांद निकलने का समय 8 बजकर 11 मिनट पर है. पूजन के लिए शुभ मुहूर्त 24 अक्टूबर 2021 को शाम 06:55 से लेकर 08:51 तक रहेगा.

करवा चौथ व्रत की पूजा विधि (Karwa Chauth 2021 puja vidhi)
सुबह सूर्योदय से पहले उठकर स्नान कर लें. इसके बाद सरगी के रूप में मिला हुआ भोजन करें, पानी पीएं और गणेश जी की पूजा करके निर्जला व्रत का संकल्प लें. इसके बाद शाम तक न तो कुछ खाना और नाहीं पीना है. पूजा के लिए शाम के समय एक मिट्टी की वेदी पर सभी देवताओं की स्थापना कर इसमें करवा रखें. एक थाली में धूप, दीप, चन्दन, रोली, सिन्दूर रखें और घी का दीपक जलाएं. पूजा चांद निकलने के एक घंटे पहले शुरु कर दें. इसके बाद चांद के दर्शन कर व्रत खोलें. 

 

Advertisement
Advertisement