scorecardresearch
 

Karwa Chauth Thali Item List: करवा चौथ आने से पहले जुटा लें ये सामग्री, जानें संपूर्ण पूजा विधि

Karwa chauth 2021 puja vidhi: कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस साल करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को रखा जाएगा. ये व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पूरा होता है. ये व्रत अपने नियमों को लेकर बेहद कठिन माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पूजा करती हैं.

Advertisement
X
karwa chauth thali items
karwa chauth thali items
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सुबह सरगी का सेवन करने के बाद शुरू करें व्रत
  • पीली मिट्टी से मां गौरी बनाकर ओढ़ाएं चुनरी

Karwa chauth 2021: कार्तिक माह की चतुर्थी तिथि को सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखती हैं. इस साल करवा चौथ का व्रत 24 अक्टूबर 2021 दिन रविवार को रखा जाएगा. ये व्रत चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद पूरा होता है. ये व्रत अपने नियमों को लेकर बेहद कठिन माना जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पूजा करती हैं. पूजा के लिए मंदिर की सफाई करना, कलश सजाना और पूजा की थाली का विशेष महत्व है.  पूजा की इस थाली को 'बाया' भी कहते हैं, जिसमें सिन्दूर, रोली, जल और सूखे मेवे रहते हैं. थाली पर मिट्टी के दीए के साथ ही पूजा की और भी जरूरी चीजें रखी जाती हैं. आपको बताते हैं कि करवा चौथ की पूजा की थाली में किन सामग्र‍ियों की आवश्‍यकता होती है: 

Advertisement

व्रत पूजा विधि (Karwa chauth 2021 puja vidhi)
करवा चौथ का व्रत सूर्योदय से पहले शुरू होता है. इसलिए सुबह सूर्य निकलने से पहले सास द्वारा भेजी गई सरगी का सेवन कर लें. इसके बाद स्नानादि करने के पश्चात संकल्प बोलकर करवा चौथ व्रत का आरंभ करें. पूरे दिन निर्जल रहें. आठ पूरियों की अठावरी और हलुवा बनाएं. पीली मिट्टी से गौरी बनाएं और उनकी गोद में गणेश जी बनाकर बिठाएं. गौरी को चुनरी ओढ़ाएं. बिंदी आदि सुहाग सामग्री से गौरी का श्रृंगार करें.इसके बाद करवा में गेहूं और ढक्कन में शक्कर का बूरा भर दें. उसके ऊपर दक्षिणा रखें. रोली से करवा पर स्वस्तिक बनाएं. गौरी-गणेश की परंपरानुसार पूजा करें. पति की दीर्घायु की कामना करें.  करवा पर 13 बिंदी रखें और गेहूं या चावल के 13 दाने हाथ में लेकर करवा चौथ की कथा कहें या सुनें. कथा सुनने के बाद करवा पर हाथ घुमाकर अपनी सांस के पैर छूकर आशीर्वाद लें और करवा उन्हें दे दें. रात्रि में चन्द्रमा निकलने के बाद छलनी की ओट से उसे देखें और चन्द्रमा को अर्ध्य दें. इसके बाद पति से आशीर्वाद लें. उन्हें भोजन कराएं और स्वयं भी भोजन कर लें.

Advertisement

करवा चौथ पूजन के लिए जरूरी सामग्री (Karwa chauth 2021 Samagri list)
1. चंदन
2. शहद
3. अगरबत्ती
4. पुष्प
5. कच्चा दूध
6. शक्कर
7. शुद्ध घी
8. दही
9. मिठाई
10. गंगाजल
11. कुंकू
12. अक्षत (चावल)
13. सिंदूर
14. मेहंदी
15. महावर
16. कंघा
17. बिंदी
18. चुनरी
19. चूड़ी
20. बिछुआ
21. मिट्टी का टोंटीदार करवा व ढक्कन
22. दीपक
23. रुई
24. कपूर
25. गेहूं
26. शक्कर का बूरा
27. हल्दी
28. पानी का लोटा
29. गौरी बनाने के लिए पीली मिट्टी
30. लकड़ी का आसन
31. चलनी
32. आठ पूरियों की अठावरी
33. हलुआ
34. दक्षिणा (दान) के लिए पैसे, इ‍त्यादि. 

 

Advertisement
Advertisement