scorecardresearch
 

Mahalaxmi Vrat: महालक्ष्मी व्रत नहीं रखा तो आखिरी दिन जरूर कर लें ये उपाय, होगा धन लाभ

महालक्ष्मी व्रत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि तक चलता है. माना जाता है कि अगर विधि पूर्वक और श्रद्धा से महालक्ष्मी व्रत पूरा किया जाए तो देवी लक्ष्मी बहुत प्रसन्न हो जाती हैं.

Advertisement
X
महालक्ष्मी व्रत नहीं रखे तो आखिरी दिन जरूर कर लें ये उपाय, होगा धन लाभ
महालक्ष्मी व्रत नहीं रखे तो आखिरी दिन जरूर कर लें ये उपाय, होगा धन लाभ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राधा अष्टमी से शुरू होता है महालक्ष्मी व्रत
  • मां लक्ष्मी को फल-मिठाई का भोग लगाने से लाभ

आश्विन मास (Ashwin maas) के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि यानी पितृपक्ष के दौरान महालक्ष्मी व्रत (Mahalaxmi vrat 2020) समापन होता है. इस बार बृहस्पतिवार, 10 सितंबर को महालक्ष्मी व्रत का समापन किया जाएगा. इस व्रत को माता महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए विशेष माना जाता है.

Advertisement

राधा अष्टमी से शुरू होता है महालक्ष्मी व्रत
महालक्ष्मी व्रत (mahalaxmi vrat puja) आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि तक चलता है. माना जाता है कि अगर विधि पूर्वक और श्रद्धा से महालक्ष्मी व्रत पूरा किया जाए तो देवी लक्ष्मी बहुत प्रसन्न हो जाती हैं. मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर धन के भंडार हमेशा भरे रहने का आशीर्वाद देती हैं.

क्या है महालक्ष्मी व्रत की समापन विधि?
महालक्ष्मी व्रत के समापन के दिन स्नान करके साफ कपड़े पहनें. एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर देवी लक्ष्मी की प्रतिमा विराजित करें. दीप प्रज्जवलित करें. महालक्ष्मी जी के मस्तक पर कुमकुम का तिलक लगाएं. माता महालक्ष्मी की स्तुति और चालीसा गाएं. फिर धूप, दीप, फूल और चंदन के साथ देवी की आरती करें.

इसके बाद देवी लक्ष्मी को फल और मिठाई का भोग लगाएं
और चंद्रोदय होने पर अर्घ्य दें. इसके बाद व्रत का समापन करें. इस दिन मां लक्ष्मी की विशेष कृपा आप पर भी बरस सकती है. समापन के साथ ही आपकी सारी आर्थिक मुश्किलें भी समाप्त हो सकती हैं. अगर आपने किसी कारण ये व्रत नहीं किया है तो कल यानी 10 सितंबर को एक खास भी उपाय आपकी तिजोरी भर सकता है.

Advertisement

ये उपाय जरूर कर लें
माता महालक्ष्मी की प्रतिमा की स्थापना करें. उनके सामने घी का चौमुखी दीपक जलाएं. माता को सफेद मिठाई अर्पित करें. माता को गुलाबी धागा भी अर्पित करें. इसके बाद श्री सूक्तम का पाठ करें. अगर सोलह बार पाठ कर सकें तो बहुत ही उत्तम होगा. इसके बाद गुलाबी धागा अपनी कलाई या गले में धारण करें. कहते हैं कि भगवान विष्णु ने इस दिन लक्ष्मी जी की प्राप्ति का मार्ग बताया था. इस व्रत को गजलक्ष्मी व्रत भी कहा जाता है. गजलक्ष्मी व्रत के दिन हाथी की पूजा और महालक्ष्मी के गजलक्ष्मी स्वरूप की पूजा की जाती है.

 

Advertisement
Advertisement