scorecardresearch
 

Mokshada Ekadashi 2024: मोक्षदा एकादशी पर इस विधि से करें भगवान विष्णु की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त

Mokshada Ekadashi 2024: मार्गशीर्ष एकादशी तिथि का प्रारंभ 11 दिसंबर को सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 12 दिसंबर की रात 1 बजकर 09 मिनट पर होगा. ऐसे में मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर को ही मान्य है.

Advertisement
X
मोक्षदा एकादशी के दिन पूजा उपासना से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और दान का कई गुना फल मिलता है.
मोक्षदा एकादशी के दिन पूजा उपासना से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और दान का कई गुना फल मिलता है.

Mokshada Ekadashi 2024: मार्गशीर्ष शुक्ल एकादशी को मोक्षदा एकादशी कहा जाता है. इसे मोक्ष प्राप्ति का दिन कहा जाता है. इसी दिन भगवान कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था. इस दिन पूजा उपासना से व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है और दान का कई गुना फल मिलता है. इस साल मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर को यानी आज रखा जाएगा. आइए आपको इसकी पूजन विधि और शुभ मुहूर्त बताते हैं.

Advertisement

मोक्षदा एकादशी की तिथि
हिंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष एकादशी तिथि का प्रारंभ 11 दिसंबर को सुबह 3 बजकर 42 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 12 दिसंबर की रात 1 बजकर 09 मिनट पर होगा. ऐसे में मोक्षदा एकादशी का व्रत 11 दिसंबर को ही मान्य है. जबकि इसका समापन पारण 12 दिसंबर को सुबह 7 बजे से 9 बजकर 9 मिनट तक किया जा सकता है.

मोक्षदा एकादशी में उपासना की विधि
मोक्षदा एकादशी के दिन सबसे पहले सुबह ही स्नान करके सूर्य देवता को अर्घ्य दें. इसके बाद पीले कपड़े पहनकर भगवान कृष्ण की पूजा करें. श्री कृष्ण को पीले फूल, पंचामृत और तुलसी दल अर्पित करें. इसके बाद भगवान कृष्ण के मंत्रों का जाप करें या फिर गीता का पाठ करें.

मोक्षदा एकादशी की शाम कथा सुनें और शाम के समय भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को प्रसाद का भोग लगाकर उनकी आरती करें. इस दिन किसी गरीब को कपड़े या अन्न का दान करें. मोक्षदा एकादशी पर निर्जल उपवास रखना सर्वोत्तम होता है.

Advertisement

मोक्षदा एकादशी के नियम
एकादशी से एक दिन पहले की शाम सूर्यास्त के बाद भोजन नहीं करना चाहिए. रात में भगवान का ध्यान करके ही सोएं या मंत्र जाप करके सोएं. एकादशी का व्रत रख रहे हैं तो मन शांत और स्थिर रखें. गुस्से या बदले की भावना मन में न लाएं. भूलकर भी इस दिन किसी की बुराई न करें.

मोक्षदा एकादशी के दिन अन्न से परहेज करें. शाम की पूजा के बाद फल खा सकते हैं. मोक्षदा एकादशी का व्रत न भी रखें तो कम से कम चावल तो बिल्कुल न खाएं. इस दिन रात के समय जागरण जरूर करें. भजन-कीर्तन करें. द्वादशी के दिन ब्राह्मणों को भोजन करवाने के बाद ही आप भोजन कर सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement